सोनभद्र: उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सभी जनपदों में पुलिस महानिरीक्षक को कैंप करने के लिए और जिले की निगरानी करने के लिए कहा गया है. इसी के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर मंडल पीयूष श्रीवास्तव सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने अंतरप्रांतीय और अंतर्जनपदीय सीमाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी जनपद और किसी भी प्रदेश का व्यक्ति जनपद की सीमा के अंदर न घुस पाए. इसकी 24 घंटे निगरानी की जाए.
आईजी पीयूष श्रीवास्तव मिर्जापुर मंडल ने जनपद की अंतरप्रांतीय सीमाओं का निरीक्षण किया. पुलिस को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा में न घुसने पाए. सभी रास्तों पर नजर रखी जाए. उन्होंने जनपद की सीमाओं पर लगे के बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया. तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार जो कदम उठा रही है, उसका अनुपालन सभी लोग सुनिश्चित कराएं. सभी पुलिसकर्मी सावधानी बरतें. मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स लगाकर पूरी सावधानी के साथ ड्यूटी करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर जो जिले से अंतर्राज्यीय सीमा है वहां पर आवागमन न हो, इसकी जिम्मेदारी पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर को सौंपी गई है. इसी क्रम में आज महानिरीक्षक मिर्जापुर द्वारा मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर जाकर वहां का अवलोकन किया गया. वहां पर लगे हुए बैरियर का निरीक्षण किया गया. वहां पर लगे हुए कार्मिकों के साथ वार्ता की गई. दूसरे राज्यों के जो प्रशासनिक अथॉरिटी एसपी हैं उनके साथ वार्ता की गई. उन जनपदों में स्थिति के संबंध में लोगों के बारे में जानकारी की गई. इसके मद्देनजर महानिरीक्षक के द्वारा सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.