ETV Bharat / state

सोनभद्र : बार एसोसिएशन कक्ष में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह - सोनभद्र न्यूज

यूपी के सोनभद्र जिले में पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिले के बार एसोसिएशन में बीते तीन सालों से योग कराए जा रहे हैं. मंगलवार को भी सुबह नित्य योग के बाद होली मनाई गई. सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली के गीत भी गाए.

योग के बाद हुआ होली मिलन समारोह
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : पतंजलि योग समिति की ओर से सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में सुबह नित्य योग के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जनपद मुख्यालय पर संचालित सभी योग कक्षाओं के योग साधक और योग गुरु शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए और होली के गीत गाकर उत्सव मनाया.

योग के बाद हुआ होली मिलन समारोह

'करें योग, रहें निरोग', 'जन-जन को जगाना है सबको योग सिखाना है' जैसे नारों के साथ इस होली मिलन समारोह को आयोजित किया गया. पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान के सौजन्य से सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में लगभग 3 वर्षों से नित्य सुबह योग कराए जा रहे हैं. यहां मंगलवार को नित्य योग के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जनपद मुख्यालय पर संचालित सभी 26 योग कक्षाओं के योग साधक और योग गुरु शामिल हुए.

पतंजलि योग समिति के सौजन्य से जनपद सोनभद्र के आठो ब्लाकों में लगभग 175 से अधिक निःशुल्क योग कक्षाएं चल रही हैं, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. पतंजलि योग समिति हरिद्वार से मिले निर्देश पर देश के अति पिछड़े व आदिवासी बहूल जिला सोनभद्र में पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. योग में योगीग-जोगिंग के साथ-साथ आठों प्राणायाम कराये जा रहे हैं. नित्य योग से सर्दी, जुखाम, खांसी, शुगर और ब्लड प्रेशर के साथ-साथ कैंसर जैसे तमाम असाध्य बीमारियों का निदान किया जा सकता है.

सोनभद्र : पतंजलि योग समिति की ओर से सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में सुबह नित्य योग के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जनपद मुख्यालय पर संचालित सभी योग कक्षाओं के योग साधक और योग गुरु शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए और होली के गीत गाकर उत्सव मनाया.

योग के बाद हुआ होली मिलन समारोह

'करें योग, रहें निरोग', 'जन-जन को जगाना है सबको योग सिखाना है' जैसे नारों के साथ इस होली मिलन समारोह को आयोजित किया गया. पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान के सौजन्य से सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में लगभग 3 वर्षों से नित्य सुबह योग कराए जा रहे हैं. यहां मंगलवार को नित्य योग के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जनपद मुख्यालय पर संचालित सभी 26 योग कक्षाओं के योग साधक और योग गुरु शामिल हुए.

पतंजलि योग समिति के सौजन्य से जनपद सोनभद्र के आठो ब्लाकों में लगभग 175 से अधिक निःशुल्क योग कक्षाएं चल रही हैं, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. पतंजलि योग समिति हरिद्वार से मिले निर्देश पर देश के अति पिछड़े व आदिवासी बहूल जिला सोनभद्र में पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. योग में योगीग-जोगिंग के साथ-साथ आठों प्राणायाम कराये जा रहे हैं. नित्य योग से सर्दी, जुखाम, खांसी, शुगर और ब्लड प्रेशर के साथ-साथ कैंसर जैसे तमाम असाध्य बीमारियों का निदान किया जा सकता है.

Intro:Anchor-" करे योग रहे निरोग," जन-जन को जगाना है सबको योग सिखाना है" के ओजस्वी नारो के साथ पतंजलि योग समिति द्वारा सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में सुबह नित्य योग के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे जनपद मुख्यालय पर संचालित सभी योग कक्षाओं के योग साधक व योग गुरु उपस्थित होकर एक साथ एक दूसरे को होली का रंग गुलाल लगाकर होली के गीत गाकर होली मनाया।



Body:Vo1- पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के सौजन्य से सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में लगभग 3 वर्षो से सुबह नित्य योग कराए जा रहे है जहां पर आज नित्य योग के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे जनपद मुख्यालय पर संचालित सभी 26 योग कक्षाओं के योग साधक व योग गुरु उपस्थित होकर एक साथ एक दूसरे को होली गुलाल लगाकर होली के गीत गाकर होली मनाया।बताते चले कि
पतंजलि योग समिति के सौजन्य से जनपद सोनभद्र के आठो ब्लाकों में लगभग 175 से अधिक निःशुल्क योग कक्षाएं चल रही है। जिससे हजारो लोग लाभान्वित हो रहे है। पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा मिले निर्देश पर देश के अति पिछड़े व आदिवासी बाहुल जिला सोनभद्र में पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कडाके की ठंड से लेकर गर्मी,बरसात में भी योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं ।योग में योगीग- जोगिंग के साथ-साथ आठो प्राणायाम कराये जा रहे है ।नित्य योग से सर्दी ,जुखाम ,खांसी ,शुगर ,ब्लड प्रेशर के साथ-साथ कैंसर जैसे तमाम असाध्य बीमारियों का निदान किया जा सकता है ।





Conclusion:Vo2- वही होली मिलन समारोह के बाद योग शिक्षक/जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज सोनभद्र बार एसोसिएशन कक्ष रावर्टसगंज में नित्य योग के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे सभी योग साधक एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया गया।नित्य योग करने से सर्दी, खासी, जुकाम, ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ साथ कैंशर जैसे असाध्य बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।

Byte-रवि प्रकाश त्रिपाठी(योग शिक्षक,जिला संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति सोनभद्र,सोनभद्र)


चंद्रकांत मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.