सोनभद्र: जनपद में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला है. रविवार देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पिपरी थाना इलाके के रेणुकूट में तेज हवा और पानी के साथ लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि होती रही, जिससे सड़क और उसके आसपास सब बर्फ ही बर्फ दिखाई देने लगी. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि कई वर्षों से इस तरीके की बर्फबारी यहां पर देखने को नहीं मिली. इससे आम लोगों के साथ ही साथ व्यापारियों किसानों का भारी नुकसान होगा.
सोनभद्र के रेणुकूट में तेज हवाओं और बारिश के साथ आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. इस ओलावृष्टि से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और ठंड भी दोबारा से बढ़ गई है. इस ओलावृष्टि से किसानों के रबी की फसलों, जिसमें गेहूं-सरसों सहित अन्य फसलों का भारी नुकसान होने की संभावना है, जिसकी वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर छा गई है.
इसे भी पढ़ें:-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम
इतनी बारिश और इस तरह की बर्फबारी मैंने 20 सालों में अभी तक नहीं देखा है. भारी मात्रा में बर्फ गिरी हुई है. इससे व्यापारी किसान सहित सभी लोगों को नुकसान हुआ है.
रामानंद गुप्ता, स्थानीय