ETV Bharat / state

Murder in Sonbhadra: कृष केसरी की नशे में धुत युवकों ने की थी पिटाई, मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम - कृष केसरी की हत्या

सोनभद्र में होली के दिन नशे में धुत युवकों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सोमवार को युवक की मौत (Murder in Sonbhadra) के बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

Murder in Sonbhadra
Murder in Sonbhadra
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 11:01 PM IST

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया.

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में होली (8 मार्च) के दिन कुछ युवकों ने कृष केसरी नाम के युवक की जमकर पिटाई की थी. बेरहमी से पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक का वाराणसी ट्रामा सेंटर में सोमवार को मौत हो गई. युवक की मौत के बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.



बता दें कि परिजनों के अनुसार 8 मार्च को होली के दिन रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी कृष केसरी की नशे में धुत 8 युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. सोमवार इलाज के दौरान केसरी की मौत हो गई. देर शाम कृष केसरी का शव उसके घर पहुंचा. इसके बाद नाराज परिजनों समेत अन्य स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. इसके बाद शीतला मंदिर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. लोग हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करने लगे. मामले में पुलिस ने इस हत्या में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि परिजनों के अनुसार एक अभियुक्त अभी फरार है.


एडिशनल एसपी कालू सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ ही गैंगस्टर और कुर्की कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए हैं. मृतक कृष केसरी के परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए राजी हो गए हैं. आक्रोशित लोगों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि देने के लिए एसडीएम द्वारा द्वारा शासन के पास फाइल भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Shutter Gang in Barabanki: दुकानों से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया.

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में होली (8 मार्च) के दिन कुछ युवकों ने कृष केसरी नाम के युवक की जमकर पिटाई की थी. बेरहमी से पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक का वाराणसी ट्रामा सेंटर में सोमवार को मौत हो गई. युवक की मौत के बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.



बता दें कि परिजनों के अनुसार 8 मार्च को होली के दिन रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी कृष केसरी की नशे में धुत 8 युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. सोमवार इलाज के दौरान केसरी की मौत हो गई. देर शाम कृष केसरी का शव उसके घर पहुंचा. इसके बाद नाराज परिजनों समेत अन्य स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. इसके बाद शीतला मंदिर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. लोग हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करने लगे. मामले में पुलिस ने इस हत्या में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि परिजनों के अनुसार एक अभियुक्त अभी फरार है.


एडिशनल एसपी कालू सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ ही गैंगस्टर और कुर्की कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए हैं. मृतक कृष केसरी के परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए राजी हो गए हैं. आक्रोशित लोगों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि देने के लिए एसडीएम द्वारा द्वारा शासन के पास फाइल भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Shutter Gang in Barabanki: दुकानों से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 13, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.