सोनभद्रः जिले में बुधवार को इंद्रदेव का प्रकोप देखने को मिला. दोपहर के बाद तेज बारिश के साथ घंटों ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह जहां पानी भर गया, वहीं पत्थर पड़ने से किसानों को भारी नुकसान होने के साथ-साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना है.
तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि
बुधवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के आस-पास दोपहर के बाद तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई. एक ओर जहां किसानों की खरीफ फसलें अभी खेतों में खड़ी हैं. वहीं कुछ किसानों ने सरसों आदि काटकर खेत में ही रखा हुआ है. तेज बारिश और पथराव होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं. घंटों हुई इस बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं ठंड का मौसम फिर से वापस होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुरः बारिश से हुए फसलों के नुकसान का कृषि विभाग करा रहा आकलन
बारिश और पत्थर से फसलें खराब
बारिश के साथ घंटों पड़े पत्थर से स्थानीय रामनरेश का कहना है कि तेज बारिश के साथ-साथ तकरीबन 1 घंटे तक पत्थर पड़े हैं. बारिश और पत्थर से बहुत सारी फसलें खराब हो गई हैं. बारिश से दलहन, सरसों, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ.