ETV Bharat / state

सोनभद्रः गाय पालने वाले को सरकार दे रही 3600 रूपये महीना - government is giving money to cow rearing

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अब गोशाला से गाय ले जाकर पालने वाले को सरकार पैसा दे रही है. हर गाय पर सरकार 900 रूपये महीना देगी. एक व्यक्ति अधिकतम चार गाय ले जा सकता है. इस तरह से अब कोई व्यक्ति गाय पालकर 3600 रूपये सरकार से पा सकता है.

गाय पालने वाले को सरकार दे रही 3600 रूपये महीना.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर अधिकतम चार मवेशियों को ले सकता है. एवज में सरकार पालन पोषण हेतु प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना और 4 पशु लेने पर 3600 रूपये महीना लाभार्थी के खाते में सीधे डीपीटी के माध्यम से भेजेगी.

गाय पालने वाले को सरकार देगी पैसे.

गाय लेने के लिए देनी होगी आईडी कार्ड की काॅपी
यह योजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय केंद्रों पर आए मवेशियों के सरंक्षण और उचित देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है. जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओं को ही दिया जाएगा. जनपद सोनभद्र में संचालित हो रहे 18 अस्थाई गोशालाओं में से इच्छुक स्थानीय लोग जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करके मामूली कागजी कार्यवाही करके योजना का लाभ ले सकते हैं. जिसमें आईडी के रूप में आधारकार्ड/वोटर आईडी और बैंक पासबुक की कापी के साथ फोटो देना होगा.

इसे भी पढे़ंः- सस्ते गल्ले की दुकानों पर ठेकेदार पहुंचाएंगे खाद्यान्न, होगी डोर स्टेप आपूर्ति

मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने बताया कि 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी करके अधिकतम चार पशुओं को ले सकते हैं. एवज में सरकार प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना देगी. यह योजना 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओ को ही दिया जाएगा. इसमें हर तीन महीने में गठित कमेटी द्वारा पशुओX की चेकिंग की जाएगी, कि जिन्हें पशुओं को दिया गया है उसके पास सुरक्षित है या नहीं. इसका प्रमाणपत्र जारी होने के बाद ही पैसा भेजा जाएगा.

सोनभद्रः 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर अधिकतम चार मवेशियों को ले सकता है. एवज में सरकार पालन पोषण हेतु प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना और 4 पशु लेने पर 3600 रूपये महीना लाभार्थी के खाते में सीधे डीपीटी के माध्यम से भेजेगी.

गाय पालने वाले को सरकार देगी पैसे.

गाय लेने के लिए देनी होगी आईडी कार्ड की काॅपी
यह योजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय केंद्रों पर आए मवेशियों के सरंक्षण और उचित देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है. जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओं को ही दिया जाएगा. जनपद सोनभद्र में संचालित हो रहे 18 अस्थाई गोशालाओं में से इच्छुक स्थानीय लोग जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करके मामूली कागजी कार्यवाही करके योजना का लाभ ले सकते हैं. जिसमें आईडी के रूप में आधारकार्ड/वोटर आईडी और बैंक पासबुक की कापी के साथ फोटो देना होगा.

इसे भी पढे़ंः- सस्ते गल्ले की दुकानों पर ठेकेदार पहुंचाएंगे खाद्यान्न, होगी डोर स्टेप आपूर्ति

मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने बताया कि 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी करके अधिकतम चार पशुओं को ले सकते हैं. एवज में सरकार प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना देगी. यह योजना 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओ को ही दिया जाएगा. इसमें हर तीन महीने में गठित कमेटी द्वारा पशुओX की चेकिंग की जाएगी, कि जिन्हें पशुओं को दिया गया है उसके पास सुरक्षित है या नहीं. इसका प्रमाणपत्र जारी होने के बाद ही पैसा भेजा जाएगा.

Intro:Anchor-मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर कम से कम एक और अधिकतम चार मवेशियों को ले सकते है,जिसके एवज में सरकार द्वारा पालन पोषण हेतु प्रति पशु 30 रुपये रोज के हिसाब से 900 रुपया महीना और 4 पशु लेने पर 3600 रुपये महीना लाभार्थी के खाते में सीघे डीपीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।यह योजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय केंद्रों पर आए मवेशियों के सरंक्षण और उचित देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है, जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैंगिग किये गए पशुओ को ही दिया जाएगा।



Body:Vo1-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा का ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय केंद्रों पर लगातार हो रहे मवेशियों को मौतों को दॄष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने 8 अगस्त 2019 को एक शासनादेश
"मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना" जारी किया।जिसके तहत तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर कम से कम एक और अधिकतम चार मवेशी को ले सकते है,जिसके एवज में सरकार द्वारा पालन पोषण हेतु प्रति मवेशी 30 रुपये रोज के हिसाब से 900 रुपया महीना और 4 मवेशियों को लेने पर 3600 रुपये महीना लाभार्थी के खाते में सीघे भेजा जाएगा।जिसके तहत 24 जुलाई 2019 तक गोवंश शालाओं में टैंगिग किये गए पशुओ को ही दिया जाएगा।
इस शासन देश को जारी होने कद बाद जनपद सोनभद्र में संचालित हो रहे 18 अस्थाई गोशालाओं में से इच्छुक स्थानीय लोग जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करके मामूली कागजी कार्यवाही करके योजना का लाभ ले सकते है,जिसमे आईडी के रूप में आधरकार्ड/ओटर आईडी व बैंक पासबुक की कापी के साथ फोटो देना होगा।

इस संबंध में नगत पालिका सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि यह शासनादेश 8 अगस्त 2019 को जारी किया गया है।इसके लिए इच्छुक व्यक्ति स्थानीय होना चाहिए,जिसको कम से कम एक और अधिकतम 4 मवेशियों को देखभाल के लिए दिए जाएंगे,इसके एवज में गोशालाओं को मिल रही सहायता राशि 30 रुपया प्रति मवेशी प्रतिदिन के हिसाब से 900 रुपया या 4 मवेशी लेने पर 3600 रुपया महीना दिया जाएगा।

Byte-प्रदीप गिरी(अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका राबर्ट्सगंज,सोनभद्र)



Conclusion:Vo2-वही मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने बताया कि
"मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना" के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर कम से कम एक और अधिकतम चार पशुओ को ले सकते है,जिसके एवज में सरकार द्वारा पालन पोषण हेतु प्रति पशु 30 रुपये रोज के हिसाब से 900 रुपया महीना और 4 पशु लेने पर 3600 रुपये महीना लाभार्थी के खाते में सीघे डीपीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।यह योजना 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है, जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैंगिग किये गए पशुओ को ही दिया जाएगा।इसमें हर तीन महीने में गठित कमेटी द्वारा पशुओ की चेकिंग की जाएगी कि जिसको दिया गया है उसके पास सुरक्षित है या नही,जिसका प्रमाणपत्र जारी होने के बाद ही पैसा भेजा जाएगा।

Byte- डॉ0 एके श्रीवास्तव(मुख्यचिकित्साधिकारी,सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.