सोनभद्रः जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि गांव का ही जामवंत कुशवाहा लगातार युवती को परेशान कर रहा था और उस पर बात करने का दबाव भी बनाता था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप
पीड़ित युवती के परिजनों का कहना है कि युवक जामवंत कुशवाहा उर्फ आदित्य मृतका को काफी परेशान करता था और उस पर बात करने का दबाव बना रहा था. मृतका के दादा ने युवती के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म और हत्या करने की आशंका भी जताई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने कहा युवती छेड़छाड़ से थी परेशान
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि युवती ने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या की है. युवती को गांव का ही एक युवक परेशान करता था और उस पर मोबाइल से बात करने का दबाव भी बनाया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.