ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम हाउस में बंद पड़े हैं फ्रीजर, अफसरों को नहीं है जानकारी - सोनभद्र न्यूज

सरकार की ओर से कई महीनों पहले पोस्टमार्टम हाउस में 6 फ्रीजर लगाए गए थे. इनमें दुर्घटना या किसी दैवीय आपदा में मृत शवों को रखना था ताकि शवों को किसी तरह की क्षति न हो.

शवों को रखने के लिए लगाए गए हैं छः फ्रीजर
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिला अस्पताल के पास बने मोर्चरी हाउस में शवों को रखने के लिए लाए गए छः फ्रीजर महीनों से बंद पड़े हैं. इसके कारण यहां पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने वाले शवों को बाहर ही रख दिया जाता है. इससे चूहे और दूसरे जन्तुओं के काटने का डर होता है और शवों के सड़ने या बदबू आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. वहीं जिले के अधिकारी मामले में जानकारी न होने की बात कह रहे हैं.

शवों को रखने के लिए लगाए गए हैं छः फ्रीजर

जिला मुख्यालय के लोढ़ी के पास बने जिला अस्पताल में शवों को रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है. यहां जनपद के आधे से अधिक क्षेत्रों के शवों को रखा जा जाता है. सरकार की ओर से कई महीनों पहले पोस्टमार्टम हाउस में 6 फ्रीजर लगाए गए थे. इनमें दुर्घटना या किसी दैवीय आपदा में मृत शवों को रखना था ताकि शवों को किसी तरह की क्षति न हो.

undefined

वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सभी फ्रीजर बन्द पड़े हैं और शवों को बाहर ही सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है. इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो वे आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने कहा कि सभी फ्रीजरों को चालू किया गया था. फ्रीजरों बंद होने की बात कहने पर उन्होंने तत्काल जांच कर इन्हें चालू करवाने की बात कही है.

सोनभद्र : जिला अस्पताल के पास बने मोर्चरी हाउस में शवों को रखने के लिए लाए गए छः फ्रीजर महीनों से बंद पड़े हैं. इसके कारण यहां पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने वाले शवों को बाहर ही रख दिया जाता है. इससे चूहे और दूसरे जन्तुओं के काटने का डर होता है और शवों के सड़ने या बदबू आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. वहीं जिले के अधिकारी मामले में जानकारी न होने की बात कह रहे हैं.

शवों को रखने के लिए लगाए गए हैं छः फ्रीजर

जिला मुख्यालय के लोढ़ी के पास बने जिला अस्पताल में शवों को रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है. यहां जनपद के आधे से अधिक क्षेत्रों के शवों को रखा जा जाता है. सरकार की ओर से कई महीनों पहले पोस्टमार्टम हाउस में 6 फ्रीजर लगाए गए थे. इनमें दुर्घटना या किसी दैवीय आपदा में मृत शवों को रखना था ताकि शवों को किसी तरह की क्षति न हो.

undefined

वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सभी फ्रीजर बन्द पड़े हैं और शवों को बाहर ही सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है. इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो वे आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने कहा कि सभी फ्रीजरों को चालू किया गया था. फ्रीजरों बंद होने की बात कहने पर उन्होंने तत्काल जांच कर इन्हें चालू करवाने की बात कही है.

Intro:Anchor- जिला अस्पताल के पास बने मोर्चरी हाउस में शवों को रखने के लिए छः फ्रीजर महीनों पहले से आकर रखा हुआ है लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से कोई भी फ्रिजर चालू नहीं किया गया है जिसके कारण पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में आ रही शवो को बाहर ही रखना पड़ रहा है। शवों को बाहर रखने से एक तरफ जहां चूहों या अन्य जीव जंतुओं के काटने का डर है वही शवों को सड़ने या बदबू आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं ।इस मामले में अधिकारी अनभिज्ञता जताते हुए सभी फ्रिजरों को चालू होने की बात कर रहे हैं।


Body:Vo1-जनपद सोनभद्र मुख्यालय के लोढ़ी के पास बने जिला अस्पताल में शवों को रखने के लिए पोष्टमार्टम हाउस बनाया गया है जहां जनपद के आधे से अधिक क्षेत्रो के शवों को रखा जा जाता है।सरकार द्वारा कई महीनों पहले पोष्टमार्टम हाउस में 6 फ्रिजरो को लाया गया था जिसमे दुर्घटनाओं या किसी दैवीय आपदा में मृत शवो को रखना था ताकि शवो से किसी भी प्रकार की बदबू या चूहों के काटने से कोई दिक्कत ना हो।लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि सभी फ्रीजर बन्द पड़े है और शवों को बाहर ही सड़ने के लिए रखा जा रहा है।


Conclusion:Vo2-जब इस संबंध में मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला अस्पताल से बास्त किया गया तो वे स्तब्ध रह गए और सभी फ्रिजरो को चालू होने की बात करने लगे लेकिन जब वास्तविकता बताया गया तो तत्काल जांच कर फ्रिजरो को चालू करने की बात कहा। Byte-डॉ0 पीबी गौतम(मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला अस्पताल) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.