सोनभद्र: प्रदेश में गरीब और असहाय लोगों को खाद्यान्न की दिक्कत ना हो इसके लिए अंत्योदय कार्ड धारकों, श्रम विभाग, नगर पालिका में पंजीकृत श्रमिक और मनरेगा में एक्टिव जॉब कार्ड धारक को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया. 15 अप्रैल से सभी कार्ड धारकों को नि:शुल्क प्रति यूनिट 5 किलो चावल वितरित किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की तरफ से एक सराहनीय पहल करते हुए सभी ग्राम पंचायतों में 21 अप्रैल तक अन्नपूर्णा किचन संचालित किया गया, जहां पर गरीबों को लगातार भोजन मुहैया कराया गया. ग्रीन जोन में होने की वजह से यहां पर कई मामलों में लोगों को 20 अप्रैल से छूट भी दी गई.
लॉकडाउन के दौरान भी जिला पूर्ति विभाग की तरफ से युद्ध स्तर पर प्रयास करके सीमित संसाधनों में सभी को दो बार खाद्यान्न मुहैया कराया गया और तीन बार खाद्यान्नों का उठान करवाया गया.
प्रथम चक्र का वितरण एक अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक होना था जोकि सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. लगभग 95 फीसदी लोगों ने गल्ला प्राप्त किया.
वर्तमान समय में 15 अप्रैल से नि:शुल्क चावल का वितरण चल रहा है अभी तक 3 लाख 32 हजार लोग गल्ला प्राप्त कर चुके हैं. वितरण कार्य अभी जारी है. 26 तारीख तक वितरण होगा.