ETV Bharat / state

सोनभद्र : टॉवर लगाने के नाम पर 50 लोगों से लाखों की ठगी - टॉवर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

सोनभद्र में ब्लाक नगवां के कई गांवों में नामी कंपनियों के नाम पर टॉवर लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. गिरोह के सरगना अहमद रजा खां के द्वारा एजेंटों के माध्यम 50 लोगों से लगभग 20 लाख रुपये जमा कराया गया. मामले की शिकायत पीड़ितों ने सदर विधायक से की है.

जानकारी देते पीड़ित.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र :जिला के अति नक्सल प्रभावित ब्लाक नगवां के कई गांवों में नामी कंपनियों के नाम पर टॉवर लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले के प्रकाशमें आने के बाद हड़कंपमच गया है. इस बात की शिकायत स्थानीय पीड़ितों द्वारा सदर विधायक से की गई. सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकरी देकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

जानकारी देते पीड़ित.


नामी कंपनियों के टॉवर लगाने के नाम पर एक गिरोह के सरगना अहमद रजा खां के द्वारा एजेंटों के माध्यम 50 लोगों से लगभग 20 लाख रुपये जमा कराया गया. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नटांवर लगा नही पैसे मिले. टांवर के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 40 हजार रुपये जमा कराए गए थे. इस बात की शिकायत स्थानीय पीड़ितों द्वारा सदर विधायक से की गई. सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकरी देकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

इस मामले पर पीड़ित ने बताया कि एक प्लान टी टांवर के अंतर्गत आया था,जिसके एक व्यक्ति द्वारा नगवां ब्लाक के कई गांवों के 50 लोगों से टांवर लगाने के नाम पर एग्रीमेंट कराया गया था. जिसके एवज में जमीन की कीमत के रूप में 5 लाख का चेक भी दिया गया, जो फर्जी था. साथ ही सिक्योरिटी के नाम पर 40 हजार रुपये के हिसाब से 20 लाख जमा कराया गया. जमा होने के तीन वर्ष बाद भी नही टांवर लगा और नही पैसा वापस हुआ. इसकी शिकायत आज सदर विधायक से किया गया है.


इस पूरे मामले पर सदर विधायक ने कहा नगवां ब्लाक के ढोसरा, पलपल, पनौरा समेत कई गांवों के 50 लोगोंसे टावर लगाने के नाम पर 40 -40 हजार रुपया सिक्योरिटी के रूप में जमा कराया गया था. साथ ही एक चेक दिया गया था, जो देखने से गड़बड़ लग रहा है.इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात हुई है.जल्द कार्रवाईहोगी.

सोनभद्र :जिला के अति नक्सल प्रभावित ब्लाक नगवां के कई गांवों में नामी कंपनियों के नाम पर टॉवर लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले के प्रकाशमें आने के बाद हड़कंपमच गया है. इस बात की शिकायत स्थानीय पीड़ितों द्वारा सदर विधायक से की गई. सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकरी देकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

जानकारी देते पीड़ित.


नामी कंपनियों के टॉवर लगाने के नाम पर एक गिरोह के सरगना अहमद रजा खां के द्वारा एजेंटों के माध्यम 50 लोगों से लगभग 20 लाख रुपये जमा कराया गया. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नटांवर लगा नही पैसे मिले. टांवर के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 40 हजार रुपये जमा कराए गए थे. इस बात की शिकायत स्थानीय पीड़ितों द्वारा सदर विधायक से की गई. सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकरी देकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

इस मामले पर पीड़ित ने बताया कि एक प्लान टी टांवर के अंतर्गत आया था,जिसके एक व्यक्ति द्वारा नगवां ब्लाक के कई गांवों के 50 लोगों से टांवर लगाने के नाम पर एग्रीमेंट कराया गया था. जिसके एवज में जमीन की कीमत के रूप में 5 लाख का चेक भी दिया गया, जो फर्जी था. साथ ही सिक्योरिटी के नाम पर 40 हजार रुपये के हिसाब से 20 लाख जमा कराया गया. जमा होने के तीन वर्ष बाद भी नही टांवर लगा और नही पैसा वापस हुआ. इसकी शिकायत आज सदर विधायक से किया गया है.


इस पूरे मामले पर सदर विधायक ने कहा नगवां ब्लाक के ढोसरा, पलपल, पनौरा समेत कई गांवों के 50 लोगोंसे टावर लगाने के नाम पर 40 -40 हजार रुपया सिक्योरिटी के रूप में जमा कराया गया था. साथ ही एक चेक दिया गया था, जो देखने से गड़बड़ लग रहा है.इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात हुई है.जल्द कार्रवाईहोगी.

Intro:Anchor-सोनभद्र जिला के अति नक्सल प्रभावित ब्लाक नगवां के अति नक्सल प्रभारी गांव सोमा,पल्हारी, मांची समेत दर्जनों गांवों में नामी कंपनियों के नाम पर टॉवर लगाने के लिए बताकर एक गिरोह द्वारा 50 लोगो से लगभग 20 लाख रुपये जमा कराकर फरार होने का मामला प्रकाश में आने के बाद हलचल मच गई।इस बात की शिकायत स्थानीय पीड़ितों द्वारा सदर विधायक से किया गया।सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की जानाकरी देकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।


Body:Vo1-सोनभद्र जिला के अति नक्सल प्रभावित ब्लाक नगवां के अति नक्सल प्रभारी गांव सोमा,पल्हारी, मांची,मझुई,सोहदाग,पनौरा,नौडीहा,देवहार,लेवा,सरई गढ़,गौरीबान्ध, समेत दर्जनों गांवों में,बीएसएनल,एयर टेल, बोडाफोन का टॉवर लगाने के नाम पर एक गिरोह के सरगना अहमद रजा खां के द्वारा एजेंटों के माध्यम 50 लोगो से लगभग 20 लाख रुपये जमा कराया गया ।तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी ना टांवर लगा ना ही पैसे मिले।टांवर के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 40 हजार रुपये जमा कराए गए थे ।इस बात की शिकायत स्थानीय पीड़ितों द्वारा सदर विधायक से किया गया।सदर विधायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की जानाकरी देकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।इस मामले पर पीड़ित ने बताया कि एक प्लान टी टांवर के अंतर्गत आया था जिसके एक व्यक्ति द्वारा नगवां ब्लाक के दर्जनों गांवों के 50सों लोगो से टांवर लगाने के नाम एग्रीमेंट कराया गया था जिसके एवज में जमीन की कीमत के रूप में 5 लाख का चेक भी दिया गया जो फर्जी था साथ ही सिक्योरिटी के नाम पर 40 हजार रुपये के हिसाब से 20 लाख जमा कराया गया था ।जमा होने के तीन वर्ष बाद भी ना ही टांवर लगा और ना ही पैसा वापस हुआ जिसकी शिकायत आज सदर विधायक से किया जा रहा है। Byte-मनोज कुमार(पीड़ित)


Conclusion:Vo2- इस पूरे मामले पर सदर विधायक ने कहा नगवां ब्लाक के ढोसरा, पलपल,पनौरा समेत दर्जनों गांवों के 50सो लोगो से टावर लगाने के नाम पर 40 -40 हजार रुपया सिक्योरिटी के रूप में जमा कराया गया था।साथ ही एक चेक दिया गया था जो देखने से गड़बड़ लग रहा है। इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात हुई है जल्द कार्यवाही होगी। Byte-भूपेश चौबे(सदर विधायक) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.