सोनभद्र: जिला पंचायत कार्यकारिणी की बैठक जिला पंचायत परिसर में शनिवार को संपन्न हुई. इस बैठक में जिले के सीडीओ अमित पाल शर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रदीप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के साथ जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इसके बावजूद बाहुबली पूर्व एमएलसी विनीत सिंह अपने 8 से 10 असलहाधारियों के साथ जिला पंचायत परिसर में पहुंचे, जबकि परिसर में ही सदन के अंदर हंगामेदार बैठक चल रही थी.
जिला प्रशासन ने भी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई गोलीबारी से सबक नहीं लिया और हंगामेदार बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. एक तरफ जहां जिला पंचायत की बैठक में सदन के भीतर गर्मागर्म हंगामेदार बहस चल रही थी और तनाव का माहौल था. उस दौरान जिला पंचायत परिसर में बाहुबली पूर्व एमएलसी विनीत सिंह अपने आठ से दस असलहाधारियों के साथ परिसर में मौजूद थे.
जिला पंचायत अध्यक्ष के कक्ष के बाहर इन असलहाधारियों को बैठे भी देखा गया और बैठक के बाद पूर्व एमएलसी विनीत सिंह भी जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष में बैठे हुए थे, लेकिन उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी के बावजूद भी पुलिस सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दी. जब कई असलहाधारियों की मौजूदगी के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल से पूछा गया, तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया और कहा ऐसा कुछ भी नहीं है.
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने बताया कि बैठक में 38 करोड़ का बजट पास हुआ है, लेकिन जिला पंचायत के सदस्य जयप्रकाश पांडे ने आरोप लगाया कि जबरन गुंडई के बल पर 38 करोड़ का बजट पास कराने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि अगर जिला पंचायत एक्ट का पालन किए बगैर मनमाने तरीके से बजट पास कराया जाएगा, तो हम इसका विरोध करेंगे और जिला पंचायत परिसर में ही धरना प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- भोजपुरिया अंदाज में बोले विधायक - 'सब स्कूल रंगा-पोता गईल, लइकन के बैठन बदे बेंच मिल गईल'