ETV Bharat / state

सोनभद्र: वन विभाग की छापेमारी में पिकअप समेत 39 बोरी चिरौंजी की गुठली बरामद, आरोपी फरार - up news

वन विभाग की ओर से की गई छापेमारी में एक पिकअप से 39 बोरी चिरौंची की गुठली बरामद की गई. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. वन दारोगा का कहना है कि बरामद की गई गुठली की कीमत करीब ढ़ाई लाख बताई जा रही है.

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा मोड़ के पास से शनिवार की रात वन विभाग मांची रेंज की टीम ने पिकअप पर लदे 39 बोरे चिरौंजी की गुठली को बरामद किया है. वन दारोगा का कहना है कि डीएफओ को किसी ने सूचना दी थी कि चिरौंजी की गुठली लदी एक पिकअप बिहार जा रही है. इसके बाद चेकिंग शुरू की गई. वहीं दरमा मोड़ के पास आ रही पिकअप को रुकने कि लिए कहा तो वो कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक कर फरार हो गए. इसके बाद गाड़ी को वन रेंज कार्यालय लाया गया.

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई.
क्या है मामला
  • रायपुर थाना क्षेत्र की डीएफओ को सूचना मिली की अवैध तरीके से वन उपज खलियारी बाजार से बिहार में बेंचा जा रहा है.
  • इसके बाद डीएफओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उड़ाका दल भेजकर पिकअप को दरमा मोड़ के पास से पकड़ा.
  • पिकअप से चिरौंजी की 39 बोरी गुठली बरामद हुई.
  • बरामद की गई गुठली की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है.

डीएफओ साहब की सूचना पर दरमा मोड़ के पास से पिकअप को लाइट दिखाकर रोका गया, लेकिन चालक फरार हो गया. इसके बाद पिकअप को डिवीजन ऑफिस लाया गया. इसमें 39 बोरे चिरौंजी की गुठली बरामद हुई है. उन्होंने बताया की मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
-राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वन दारोगा, मांची रेंच

सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा मोड़ के पास से शनिवार की रात वन विभाग मांची रेंज की टीम ने पिकअप पर लदे 39 बोरे चिरौंजी की गुठली को बरामद किया है. वन दारोगा का कहना है कि डीएफओ को किसी ने सूचना दी थी कि चिरौंजी की गुठली लदी एक पिकअप बिहार जा रही है. इसके बाद चेकिंग शुरू की गई. वहीं दरमा मोड़ के पास आ रही पिकअप को रुकने कि लिए कहा तो वो कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक कर फरार हो गए. इसके बाद गाड़ी को वन रेंज कार्यालय लाया गया.

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई.
क्या है मामला
  • रायपुर थाना क्षेत्र की डीएफओ को सूचना मिली की अवैध तरीके से वन उपज खलियारी बाजार से बिहार में बेंचा जा रहा है.
  • इसके बाद डीएफओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उड़ाका दल भेजकर पिकअप को दरमा मोड़ के पास से पकड़ा.
  • पिकअप से चिरौंजी की 39 बोरी गुठली बरामद हुई.
  • बरामद की गई गुठली की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है.

डीएफओ साहब की सूचना पर दरमा मोड़ के पास से पिकअप को लाइट दिखाकर रोका गया, लेकिन चालक फरार हो गया. इसके बाद पिकअप को डिवीजन ऑफिस लाया गया. इसमें 39 बोरे चिरौंजी की गुठली बरामद हुई है. उन्होंने बताया की मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
-राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वन दारोगा, मांची रेंच

Intro:नोट-खबर ftp से UP_SBD_Chirauji Baramad 2019_Vis & Byte_up10041 के फोल्डर से भेजा गया है।


Anchor- सोनभद्र में रायपुर थाना इलाके के दरमा मोड़ के पास से शनिवार की रात में वन विभाग माँची रेंज की टीम ने एक पिकअप पर लड़े 39 बोरे चिरौंजी की गुठली बरामद किया है। इसका कार्यवाई पर वन दरोगा का कहना है कि डीएफओ को किसी ने सूचना दिया कि चिरौजी की गुठली लदी एक पिकअप बिहार जा रही है ,जिस पर खलियारी बाजार से दरमा मोड़ के पास के पिकअप आती दिखाई पड़ी, जिसे टार्च दिखाकर रोकने को कहा गया तो वे लोग कुछ दूर पर ही गाड़ी रोक कर फरार हो गए। जिसके बाद गाड़ी को वन रेंज कार्यालय लाया गया, जिसमें 39 बोरे में चिरौजी की गुठली बरामद हुई है।वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़े गए गुठली की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए हैं।


Body:Vo1- सोनभद्र की सीमा बिहार राज्य की सीमा से लगी होने के कारण अवैध तरीके से रायपुर थाना इलाके के खलियारी बाजार से व्यापारी बड़ी मात्रा में वन उपज खरीदते हैं और धड़ल्ले से बिहार राज्य में बगैर किसी रोक टोक के बेचते हैं ।यहां वन उपज का धंधा जोर- शोर से चलता है ।मांची वन रेंज अंतर्गत महुआ ,पियार,तेंदू पत्ता,जड़ी -बूटी इत्यादि का धंधा करने वाले लोग स्थानीय पुलिस के सहयोग से बे रोक-टोक करते हैं ।
पुलिस ने तो अपना काम कर लिया था तभी किसी ने डीएफओ को अवैध तरीके से वन उपज खलियारी बाजार से बिहार राज्य में बेचे जाने की सूचना दिया, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने तत्काल उड़ाका दल भेजकर पिक अप को दरमा मोड़ के पास से पकड़ा।चिरौजी की गुठली का बाजार में अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है।


Conclusion:Vo2- वन विभाग मांची रेंज के वन दरोगा ने बताया कि डीएफओ साहब की सूचना पर दरमा मोड़ के पास से पिक अप को लाइट दिखाकर रोका ,लेकिन चालक फरार हो गया ।पिकअप को डिवीजन आफिस लाया गया। जिसमें 39 बोरे चिरौजी की गुठली बरामद हुई है। वन उपज को वन के तहत सीज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Byte- राजेंद्र प्रसाद शर्मा( वन दरोगा, मांची रेंज ,सोनभद्र, वन प्रभाग ,सोनभद्र)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.