ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में खाली मकान में लगी आग, अज्ञात युवक की झुलस कर मौत

ओबरा थाना क्षेत्र के राम मंदिर काॅलोनी के चित्रगुप्त मंदिर के पास स्थित एक खाली पड़े प्लाॅट में बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग (fire under suspicious circumstances) लगने से एक अज्ञात व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ फायर बिग्रेड के जवानों ने देर रात आग पर काबू पाया.

ो
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 12:19 PM IST

सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के राम मंदिर काॅलोनी के चित्रगुप्त मंदिर के पास स्थित एक खाली पड़े प्लाॅट में बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग (fire under suspicious circumstances) लगने से एक अज्ञात व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ फायर बिग्रेड के जवानों ने देर रात आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद जब पुलिस के जवानों ने मकान के अंदर जाकर देखा तो एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं ओबरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और मृतक के शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम मंदिर काॅलोनी में पीपल के पेड़ के समीप ओबरा निवासी हिमांशु श्रीवास्तव का एक प्लाॅट है. प्लाॅट के चारों ओर बाउंड्री बनी है, जिसमें एक गेट लगा है, वहीं बाउंड्री के अंदर तीन छोटे कमरे बने हैं जो टीन की सीट से छाए हुए हैं. बृहस्पतिवार की रात करीब 10:30 बजे पड़ोस के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देखकर प्लाॅट मालिक को इसकी सूचना दी. इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद दरवाजे पर लगा ताला खोला गया, मगर दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे को तोड़कर जब फायर ब्रिगेड के जवान अंदर पहुंचे तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव अंदर पड़ा था.


मौके पर ओबरा प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा (Obra in charge Inspector Mithilesh Mishra) और कस्बा चौकी इंचार्ज अमित कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. पूछताछ में मकान मालिक ने भी शव की शिनाख्त से मना कर दिया.

सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के राम मंदिर काॅलोनी के चित्रगुप्त मंदिर के पास स्थित एक खाली पड़े प्लाॅट में बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग (fire under suspicious circumstances) लगने से एक अज्ञात व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ फायर बिग्रेड के जवानों ने देर रात आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद जब पुलिस के जवानों ने मकान के अंदर जाकर देखा तो एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं ओबरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और मृतक के शव का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम मंदिर काॅलोनी में पीपल के पेड़ के समीप ओबरा निवासी हिमांशु श्रीवास्तव का एक प्लाॅट है. प्लाॅट के चारों ओर बाउंड्री बनी है, जिसमें एक गेट लगा है, वहीं बाउंड्री के अंदर तीन छोटे कमरे बने हैं जो टीन की सीट से छाए हुए हैं. बृहस्पतिवार की रात करीब 10:30 बजे पड़ोस के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देखकर प्लाॅट मालिक को इसकी सूचना दी. इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद दरवाजे पर लगा ताला खोला गया, मगर दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजे को तोड़कर जब फायर ब्रिगेड के जवान अंदर पहुंचे तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव अंदर पड़ा था.


मौके पर ओबरा प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा (Obra in charge Inspector Mithilesh Mishra) और कस्बा चौकी इंचार्ज अमित कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. पूछताछ में मकान मालिक ने भी शव की शिनाख्त से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें : जरा संभलकर ऑनलाइन बुक कराएं खाना, कहीं हो न जाए ये खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.