ETV Bharat / state

सोनभद्र: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, सोसंवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR

यूपी के सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस के विधायक हरिराम चेरो ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव पर मुकदमा दर्ज कराया है. अपनी तहरीर में विधायक हरिराम चेरो ने कहा है कि उनको जाति सूचक शब्द बोले और धमकी दी.

विधायक ने सोसंवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दर्ज कराया मुकदमा.
विधायक ने सोसंवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दर्ज कराया मुकदमा.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले की दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से अपनादल एस के विधायक हरिराम चेरो ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट रोशन लाल यादव पर मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक हरिराम चेरो ने सोनभद्र के हाथी नाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक का कहना है कि फेसबुक पेज पर मेरे खिलाफ अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी लिख कर, झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगा कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया है. मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया है. इस तरीके से किए गए कृत्य से मैं और मेरा परिवार काफी परेशान और डरा हुआ है और हमें जान माल का भी खतरा है.

सोनभद्र: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, सोसंवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR
सोनभद्र: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, सोसंवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR

दुद्धी के विधायक हरिराम चेरो किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कई बार तो अपनी सरकार भी सवाल उठाते रहे हैं. इस बार विधायक ने सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के ऊपर 387, 504, 506 और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत हाथी नाला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. अपनी तहरीर में विधायक हरिराम चेरो ने कहा है कि फेसबुक पेज पर मेरे खिलाफ अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी लेकर तरह-तरह के झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगा कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया है. फेसबुक पोस्ट में मेरे द्वारा किसी कंपनी से 50 लाख रुपए लेने की बात लिखी है और मुझे किसी ग्रुप में सम्मिलित होने की बात भी लिखा है. मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, इस तरह के झूठे आरोप लगाकर मेरी राजनीतिक छवि को इनके द्वारा धूमिल करने का प्रयास किया गया है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों से की बातचीत

विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि रोशन लाल यादव इसके पूर्व भी कई बार इस तरह की फेसबुक पोस्ट डाल कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किए हैं. जब से मैं विधायक बना हूं, रोशन लाल यादव मुझे धमकी देकर बार-बार पैसे की मांग करते आ रहे हैं. नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी देते हैं, कहते हैं कि तुम चेरो आदिवासी नीच जति के विधायक बन गए हो तो बहुत बड़ा नेता बन गए हो. तुम मेरे बारे में नहीं जानते हो कि मेरा संबंध बड़े अपराधियों व नक्सलियों से है. हम जब चाहे तुम्हे उठवा सकते हैं और जान से भी मार सकते हैं.

इस शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जिसकी विवेचना की जा रही है शीघ्र इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने के पीछे असल कहानी कुछ और ही है. 16 नवंबर 2019 को सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने खडिय़ा जीएम गेट पर आंदोलन कर 80 प्रतिशत विस्थापितों और स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग की थी। इसमें क्षेत्रीय विधायक ने कहा था कि हमें मुख्य अतिथि बनाइए। हम समझौता करा देंगे.

आंदोलनकारियों ने विधायक को मुख्य अतिथि बनाया और विधायक ने उसी दिन भूख हड़ताल समाप्त कर दिया और बोले कि 25 नवंबर को समझौता होगा. विधायक चोरी-छिपे 25 नवंबर को बिना आंदोलनकारियों को लिए बंद कमरे में कंपनी प्रबंधन से गैर कानूनी समझौता कर लिया. विधायक के इशारे पर उनके सहित तीन विस्थापित बेरोजगारों पर 107 व 116 में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने पर लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे यह मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि सच्चाई ह है कि एक मार्च के बाद वे विधायक व उनके स्टाफ को फोन तक नहीं किये हैं. वहीं दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया लेकिन, रिसीव नहीं किया गया.

सोनभद्र: जिले की दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से अपनादल एस के विधायक हरिराम चेरो ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट रोशन लाल यादव पर मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक हरिराम चेरो ने सोनभद्र के हाथी नाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. विधायक का कहना है कि फेसबुक पेज पर मेरे खिलाफ अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी लिख कर, झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगा कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया है. मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया है. इस तरीके से किए गए कृत्य से मैं और मेरा परिवार काफी परेशान और डरा हुआ है और हमें जान माल का भी खतरा है.

सोनभद्र: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, सोसंवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR
सोनभद्र: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, सोसंवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR

दुद्धी के विधायक हरिराम चेरो किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कई बार तो अपनी सरकार भी सवाल उठाते रहे हैं. इस बार विधायक ने सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के ऊपर 387, 504, 506 और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत हाथी नाला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. अपनी तहरीर में विधायक हरिराम चेरो ने कहा है कि फेसबुक पेज पर मेरे खिलाफ अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी लेकर तरह-तरह के झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगा कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया है. फेसबुक पोस्ट में मेरे द्वारा किसी कंपनी से 50 लाख रुपए लेने की बात लिखी है और मुझे किसी ग्रुप में सम्मिलित होने की बात भी लिखा है. मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, इस तरह के झूठे आरोप लगाकर मेरी राजनीतिक छवि को इनके द्वारा धूमिल करने का प्रयास किया गया है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों से की बातचीत

विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि रोशन लाल यादव इसके पूर्व भी कई बार इस तरह की फेसबुक पोस्ट डाल कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किए हैं. जब से मैं विधायक बना हूं, रोशन लाल यादव मुझे धमकी देकर बार-बार पैसे की मांग करते आ रहे हैं. नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी देते हैं, कहते हैं कि तुम चेरो आदिवासी नीच जति के विधायक बन गए हो तो बहुत बड़ा नेता बन गए हो. तुम मेरे बारे में नहीं जानते हो कि मेरा संबंध बड़े अपराधियों व नक्सलियों से है. हम जब चाहे तुम्हे उठवा सकते हैं और जान से भी मार सकते हैं.

इस शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जिसकी विवेचना की जा रही है शीघ्र इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने के पीछे असल कहानी कुछ और ही है. 16 नवंबर 2019 को सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने खडिय़ा जीएम गेट पर आंदोलन कर 80 प्रतिशत विस्थापितों और स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग की थी। इसमें क्षेत्रीय विधायक ने कहा था कि हमें मुख्य अतिथि बनाइए। हम समझौता करा देंगे.

आंदोलनकारियों ने विधायक को मुख्य अतिथि बनाया और विधायक ने उसी दिन भूख हड़ताल समाप्त कर दिया और बोले कि 25 नवंबर को समझौता होगा. विधायक चोरी-छिपे 25 नवंबर को बिना आंदोलनकारियों को लिए बंद कमरे में कंपनी प्रबंधन से गैर कानूनी समझौता कर लिया. विधायक के इशारे पर उनके सहित तीन विस्थापित बेरोजगारों पर 107 व 116 में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने पर लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे यह मुकदमा दर्ज करा दिया जबकि सच्चाई ह है कि एक मार्च के बाद वे विधायक व उनके स्टाफ को फोन तक नहीं किये हैं. वहीं दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया लेकिन, रिसीव नहीं किया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.