सोनभद्रः जिले के महुआंव पांडेय गांव में शनिवार की देर रात एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा बरामद किया. जांच के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शख्स के 3 बच्चे हैं. घटना का जायजा लेने के लिए सीओ अमित कुमार और एसओ अंजनी कुमार राय भी मौके पर पहुंचे.
सीओ अमित कुमार ने बताया कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव में एक व्यक्ति सुनील उर्फ पंकज चौबे (40) के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. सुनील केशव राम चौबे के तीसरे नंबर का बेटा था. उनके 4 बेटे हैं. सुनील ट्रक चलाता था. होली के बाद से वह घर पर ही रह रहा था. सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव पर रहता था, जबकि अन्य 3 भाई रॉबर्ट्सगंज में रहते हैं.
सीओ के अनुसार, शनिवार की रात जब सुनील के बच्चे कमरे में सो रहे थे. तब रात करीब दस बजे सुनील ने आत्महत्या कर ली. पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. घर के अंदर सुनील का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. घटना से बदहवास पत्नी ने कहा कि थोड़ी देर पहले तक वो बिल्कुल ठीक थे. अचानक से पता नहीं क्या हुआ. गोली की तेज आवाज सुनकर बाहर निकली और देखा वो जमीन पर पड़े हुए हैं. सीओ ने कहा कि मौके से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. घटना किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पति को छोड़कर प्रेम विवाह करने वाली महिला ने दे दी जान, धर्म परिवर्तन कर आयशा से बनी थी पूजा