सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना इलाके के कुंडाडीह गांव में एक परिवार का पलायन करने का मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि गांव के प्रधान ने घर पर आने-जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. विरोध करने पर प्रधान ने परिवार के साथ मारपीट की. परिवार का कहना है कि थाने पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से वह लोग एक मंदिर में चले गए.
पिछले महीने जुलाई में घोरावल थाना इलाके के उंभा गांव में प्रधान की गुंडई सामने आई थी, जिसमें गोली मारकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद यह मामला देश और प्रदेश में काफी हाईप्रोफाइल रहा. वहीं दूसरी घटना प्रधान की डर से पलायन करने की सामने आ रही है.
पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, सपा कार्यकर्ताओं ने की मुआवजे मांग
कुंडाडीह गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि प्रधान उनके बगल में रहते हैं और उन्होंने हमारे घर पर आने-जाने का रास्ता बांस लगाकर बंद कर दिया. इसके बाद हम लोगों ने जब उनसे रास्ता खोलने के लिए कहा तो उन लोगों ने हमारे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे हम लोग काफी ज्यादा भयभीत हैं.
यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. इसमें तत्काल पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया है. यह आपसी पटीदारी का मामला है. दोनों पक्षों में कुछ विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्ष अलग-अलग बातें कर रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है और परिवार अपने घर पर हैं.
-योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी, सोनभद्र