सोनभद्रः जनपद में हाथियों के हमले से एक सात वर्षीय बच्ची घायल हो गई. बच्ची को किसी तरह हाथियों के झुंड से निकालकर अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथियों का एक झुंड जंगल से भटककर रविवार देर रात नेमना गांव में पुहंच गया था.
छत्तीसगढ़ के सेंचुरी से आया हाथियों का झुंड
बीजपुर के जरहा रेंज के वन दरोगा मुकुंद मिश्र ने बताया कि रविवार को छत्तीसगढ़ के सेंचुरी एरिया से भटककर हाथियों का एक झुंड वन रेंज जरहा के कोराड़ जंगल में देखा गया था. वन विभाग उन पर निगरानी भी रखे हुए था. रात में अचानक हाथियों का झुंड सजीवन के घर के समीप पहुंच कर उत्पात करने लगी. इसी बीच सात वर्षीय नैना कुमारी घर से बाहर निकली ही थी कि हाथी ने किशोरी पर हमला कर दिया.
![गांव में उत्पात मचाता हाथियों का झुंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-son-01-bacchi-ki-maut-vis-up10086_02112020105738_0211f_1604294858_315.jpg)
घटना के बाद वन विभाग के कर्मियों और परिजनों ने मिलकर तत्काल एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में देर रात भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. हथियों के उत्पात की इस घटना से लोगों में भय व्याप्त है. वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को भगाने लगी. लेकिन बचाव का कोई कारगर उपाय नहीं हो सका.
बीते वर्ष फसल को कर दिया था बर्बाद
बता दें कि इलाके में हाथी बीते कई वर्षों से इस सीजन में धन-जन को हानि पहुंचा रहे हैं. बावजूद इसके ग्रामीणों की इस समस्या का का कोई स्थायी हल नहीं हो पा रहा है. बीते वर्ष भी हाथियों के झुण्ड ने फसल नष्ट कर दिया था और एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट भी उतार दिया था. आलम यह है कि क्षेत्र में हाथियों का झुंड महीनों उत्पात मचाता है.
ग्रामीणों में भय
बीते वर्ष कलकत्ता से आए एक्सपर्ट टीम ने कड़ी मशक्क़त के बाद इन्हें सेंचुरी इलाके में पहुंचाया था. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली थी. इस वर्ष इनके द्वारा दूसरी बार क्षेत्र में उत्पात मचाया जा रहा है, जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त है. आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल ठोस कदम उठाकर हाथियों के इस बवाल पर उत्पात पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है.