ETV Bharat / state

बिहार में चुनाव को लेकर सोनभद्र पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:57 PM IST

बिहार में विधानसभा के चुनावों के मद्देनजर सोनभद्र पुलिस अलर्ट पर है. चुनावों को देखते हुए एसपी के नेतृत्व में काम्बिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि बिहार की जिन दो सीटों पर चुनाव होने हैं उनकी सीमाएं सोनभद्र से लगती हैं. जिसके चलते पुलिस ने चाक चौबंद किया है.

पुलिस ने किया काम्बिंग ऑपरेशन.
पुलिस ने किया काम्बिंग ऑपरेशन.

सोनभद्रः बिहार में बुधवार को प्रथम चरण का चुनाव होने वाला है. जिसे देखते हुए सोनभद्र पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी प्रकार की नक्सलीय गतिविधी पर पुलिस नजर बनाए हुए है. चुनावों को देखते हुए बिहार राज्य से लगी सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में फोर्स ने काम्बिंग ऑपरेशन किया.

पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में सीआरपीएफ, पीएसी एवं जिला पुलिस ने किया काम्बिंग ऑपरेशन.

बुधवार को है पहले चरण का चुनाव
बता दें कि 28 अक्टूबर 2020 को बिहार राज्य में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव होना है, जिसके दृष्टिगत मंगलवार को बिहार राज्य से लगी सोनभद्र जिले की सीमाओं पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऑपरेशन काम्बिंग को अंजाम दिया गया. इस दौरान सीआरपीएफ, पीएसी एवं जिला पुलिस ने साथ में काम्बिंग की. इसके अलावा बिहार राज्य से आने-जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग भी की जा रही है. इस मौके पर एएसपी, क्षेत्राधिकारी-सदर सहित कोन और मांची थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे.

बिहार से लगती हैं सोनभद्र की सीमाएं
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में बिहार के कैमूर और रोहतास जिले में मतदान होना है. चूंकि यूपी के सोनभद्र जिले की सीमा इन दोनों ही जिलों से लगती है और यह पूरा सीमावर्ती क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी है. इसी को देखते हुए बिहार राज्य से जीने वाली मांची और कोन थाना क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ ने सघन काम्बिंग की. बिहार राज्य से लगने वाली सीमा पर बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है, जिससे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को देखते हुए कोई भी गतिविधि अंजाम न ले पाए.

इस पूरे अभियान के दौरान एडिशनल एसपी ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद रहे. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में फ्री और फेयर इलेक्शन के लिए सोनभद्र पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए बिहार राज्य से लगने वाली सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है और बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है.

सोनभद्रः बिहार में बुधवार को प्रथम चरण का चुनाव होने वाला है. जिसे देखते हुए सोनभद्र पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी प्रकार की नक्सलीय गतिविधी पर पुलिस नजर बनाए हुए है. चुनावों को देखते हुए बिहार राज्य से लगी सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में फोर्स ने काम्बिंग ऑपरेशन किया.

पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में सीआरपीएफ, पीएसी एवं जिला पुलिस ने किया काम्बिंग ऑपरेशन.

बुधवार को है पहले चरण का चुनाव
बता दें कि 28 अक्टूबर 2020 को बिहार राज्य में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव होना है, जिसके दृष्टिगत मंगलवार को बिहार राज्य से लगी सोनभद्र जिले की सीमाओं पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऑपरेशन काम्बिंग को अंजाम दिया गया. इस दौरान सीआरपीएफ, पीएसी एवं जिला पुलिस ने साथ में काम्बिंग की. इसके अलावा बिहार राज्य से आने-जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग भी की जा रही है. इस मौके पर एएसपी, क्षेत्राधिकारी-सदर सहित कोन और मांची थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे.

बिहार से लगती हैं सोनभद्र की सीमाएं
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में बिहार के कैमूर और रोहतास जिले में मतदान होना है. चूंकि यूपी के सोनभद्र जिले की सीमा इन दोनों ही जिलों से लगती है और यह पूरा सीमावर्ती क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी है. इसी को देखते हुए बिहार राज्य से जीने वाली मांची और कोन थाना क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ ने सघन काम्बिंग की. बिहार राज्य से लगने वाली सीमा पर बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है, जिससे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को देखते हुए कोई भी गतिविधि अंजाम न ले पाए.

इस पूरे अभियान के दौरान एडिशनल एसपी ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद रहे. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में फ्री और फेयर इलेक्शन के लिए सोनभद्र पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए बिहार राज्य से लगने वाली सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है और बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.