ETV Bharat / state

सोनभद्र में डीएम व एसपी ने बालू खनन क्षेत्र में मारा छापा - DM SP raids mining area

सोनभद्र के बालू खनन क्षेत्र का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि पहले लीजधारकों को नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
सोनभद्र
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 9:45 PM IST

सोनभद्र: जनपद में रविवार को डीएम और एसपी ने बालू खनन क्षेत्र का दौरा किया. दौरे की सूचना लगते ही थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बालू खनन में लगी हुई दर्जन भर पोकलेन मशीनों और सक्शन पंप को खनन कर्ताओं ने नदी से बाहर कर दिया. जिलाधिकारी खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ बालू खनन क्षेत्र पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सक्शन मशीनों और पोकलेन मशीनों को थानाध्यक्ष से तत्काल सीज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बालू खनन कर्ताओं को पहले नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोनभद्र के बालू खनन क्षेत्र का निरीक्षण करते डीएम और एसपी
मानक के विरुद्ध खनन की शिकायत मिलने पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी डाक्टर यशवीर सिंह अचानक फोर्स के साथ खनन क्षेत्र पहुंच गए. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ बालू खननकर्ता लीज एरिया से बढ़कर, और नियम विरुद्ध तरीक़े से बालू का खनन कर रहे हैं. इसी शिकायत पर जब उन्होंने बालू खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया.
etv bharat
खनन क्षेत्र को दौरा करते प्रशासन अधिकारी

उन्होंने पाया कि पोकलेन मशीन और सेक्शन मशीनें नदी तल से बाहर खड़ी हुई हैं. डीएम ने थानाध्यक्ष को उन मशीनों को सीज करने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि सोन नदी में दो-तीन लोगों को लीज/पट्टा दिया गया है. उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों को ध्यान रखते हुए निरीक्षण किया गया है. काफी हद तक शिकायतें सही पाई गईं हैं. खननकर्ताओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
बालू खनन क्षेत्र का निरीक्षण
डीएम ने कहा कि खनन मशीन और पोकलेन मशीन के प्रयोग की इजाजत नहीं है. लेकिन, लीजधारकों ने इसका प्रयोग किया है. इसके अलावा निर्धारित क्षेत्र से बढ़कर भी खनन किया जा रहा है. इसके लिए खनिज विभाग की रिपोर्ट पर पहले नोटिस दिया जाएगा और पेनाल्टी भी लगाई जाएगी. लेकिन, इसके बावजूद भी यदि कोई लीज/पट्टा धारक नियमों का पालन नहीं करता है. तो इनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है.यह भी पढे़ं: शाहजहांपुर में अवैध खनन रोकने गए कर्मचारी पर की ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

सोनभद्र: जनपद में रविवार को डीएम और एसपी ने बालू खनन क्षेत्र का दौरा किया. दौरे की सूचना लगते ही थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बालू खनन में लगी हुई दर्जन भर पोकलेन मशीनों और सक्शन पंप को खनन कर्ताओं ने नदी से बाहर कर दिया. जिलाधिकारी खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ बालू खनन क्षेत्र पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सक्शन मशीनों और पोकलेन मशीनों को थानाध्यक्ष से तत्काल सीज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बालू खनन कर्ताओं को पहले नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोनभद्र के बालू खनन क्षेत्र का निरीक्षण करते डीएम और एसपी
मानक के विरुद्ध खनन की शिकायत मिलने पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी डाक्टर यशवीर सिंह अचानक फोर्स के साथ खनन क्षेत्र पहुंच गए. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ बालू खननकर्ता लीज एरिया से बढ़कर, और नियम विरुद्ध तरीक़े से बालू का खनन कर रहे हैं. इसी शिकायत पर जब उन्होंने बालू खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया.
etv bharat
खनन क्षेत्र को दौरा करते प्रशासन अधिकारी

उन्होंने पाया कि पोकलेन मशीन और सेक्शन मशीनें नदी तल से बाहर खड़ी हुई हैं. डीएम ने थानाध्यक्ष को उन मशीनों को सीज करने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि सोन नदी में दो-तीन लोगों को लीज/पट्टा दिया गया है. उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों को ध्यान रखते हुए निरीक्षण किया गया है. काफी हद तक शिकायतें सही पाई गईं हैं. खननकर्ताओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
बालू खनन क्षेत्र का निरीक्षण
डीएम ने कहा कि खनन मशीन और पोकलेन मशीन के प्रयोग की इजाजत नहीं है. लेकिन, लीजधारकों ने इसका प्रयोग किया है. इसके अलावा निर्धारित क्षेत्र से बढ़कर भी खनन किया जा रहा है. इसके लिए खनिज विभाग की रिपोर्ट पर पहले नोटिस दिया जाएगा और पेनाल्टी भी लगाई जाएगी. लेकिन, इसके बावजूद भी यदि कोई लीज/पट्टा धारक नियमों का पालन नहीं करता है. तो इनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है.यह भी पढे़ं: शाहजहांपुर में अवैध खनन रोकने गए कर्मचारी पर की ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.