सोनभद्रः प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंश की देखभाल के लिए सभी जनपदों में गो आश्रय स्थल का निर्माण कराया है. लगातार गोशालाओं से लापरवाही की बात सामने आती रही है. चोपन में बनाए गए गो आश्रय स्थल का शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई.
पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश
दरअसल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को चोपन में बनाये गये गोशाला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर उचित व्यवस्था न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. चोपन विकासखंड में वृहद गो-संरक्षण केन्द्र का निर्माण कराया गया है.
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गोशाला में गंदगी, जलजमाव पाया गया और बिना पौष्टिक के यानी केवल भूसा, गोवंशों के नादों में पाया गया. इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य सम्बन्धित जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए तत्काल गोवंश आश्रय स्थल की बेहतर साफ-सफाई और पौष्टिक आहार युक्त सानी-भूसा गोवंशों को खिलाने के निर्देश दिये.
ग्राम समाज की जमीन पर चारागाह बनाने का निर्देश
उन्होंने कहा कि बेसहारा गोवंशों को बेहतर देखभाल की जरूरत है. उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के प्रति नाराजगी व्यक्त की और तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देशित किया कि चोपन ग्राम समाज की जमीनोें को चारागाह के रूप में चिन्हांकित किया जाय और मनरेगा योजना के तहत चारागाह की जमीन के चारों तरफ खुदाई कराकर प्रवेश मार्ग बनाकर गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये.
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि गोशाला की स्थिति मौके पर बेहतर न पाया जाना सम्बन्धितों के लापरवाही का सबूत है. बिना देर किये गोशाला की साफ-सफाई और गोवंशों के बेहतर खान-पान की व्यवस्था की जाय. इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.