ETV Bharat / state

राष्ट्रपति दौरे को लेकर मंडलायुक्त-डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा - डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव

यूपी के सोनभद्र में 14 मार्च को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रविवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 14 मार्च को राष्ट्रपति का दौरा प्रस्तावित है, जबकि 12 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.

राष्ट्रपति दौरे को लेकर मंडलायुक्त और डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा
राष्ट्रपति दौरे को लेकर मंडलायुक्त और डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:35 AM IST

सोनभद्रः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 14 मार्च का जनपद दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान राष्ट्रपति बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित बनवासी सेवा आश्रम पहुंचेंगे. वहां राष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसी कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव बभनी पहुंचे. यहां मंडलायुक्त और डीआईजी ने तैयारियों का जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए निर्देश
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बभनी के चपकी गांव स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बनाए जा रहे हेलीपैड, विश्राम कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया. इस मौके पर डीएम अभिषेक सिंह, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. कमिश्नर ने सभी मौजूद अधिकारियों से दौरे के संबंध में विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि अभी राष्ट्रपति के दौरे का प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन तिथि 14 मार्च प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के दौरे की सारी तैयारियां 12 मार्च तक पूरी कर ली जाएंगी. उनके साथ मौजूद डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रपति के दौरे के सुरक्षा संबंधी जो भी प्रोटोकॉल हैं. उन्हें पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी.

सोनभद्रः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 14 मार्च का जनपद दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान राष्ट्रपति बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित बनवासी सेवा आश्रम पहुंचेंगे. वहां राष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसी कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव बभनी पहुंचे. यहां मंडलायुक्त और डीआईजी ने तैयारियों का जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए निर्देश
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बभनी के चपकी गांव स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बनाए जा रहे हेलीपैड, विश्राम कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया. इस मौके पर डीएम अभिषेक सिंह, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. कमिश्नर ने सभी मौजूद अधिकारियों से दौरे के संबंध में विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि अभी राष्ट्रपति के दौरे का प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन तिथि 14 मार्च प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के दौरे की सारी तैयारियां 12 मार्च तक पूरी कर ली जाएंगी. उनके साथ मौजूद डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रपति के दौरे के सुरक्षा संबंधी जो भी प्रोटोकॉल हैं. उन्हें पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.