सोनभद्र: जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए फंड दिया है. उन्होंने जिला पंचायत के फंड से एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि कोविड केयर फंड उत्तर प्रदेश को दी है. इसके पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी और जिला पंचायत में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी भी दे चुके हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न हुए संकट को ध्यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की जिला पंचायत के विकास निधि फंड से एक करोड़ रुपए कोविड केयर फंड उत्तर प्रदेश को दिया है.
गरीबों को मास्क और सैनिटाइजर
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए गरीब और पिछड़े क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सहायता भी लोगों को उपलब्ध करवा रहें हैं.
सरकार के निर्देशों का पालन
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल ने कहा कि मौजूदा समय में देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा. आज सभी के सामने संकट उत्पन्न हो गया है, लेकिन हमारी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है. इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी को आगे आना होगा और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.