सोनभद्र : आगामी 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में रॉबर्ट्सगंज के एक नामी होटल पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कुछ जिला पंचायत सदस्य मौजूद हैं. उनकी खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पुलिस को यहां हाथ कुछ भी नहीं लगा लेकिन पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल के बाद यहां फोर्स तैनात कर दी है.
सीओ सदर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने रॉबर्टसगंज के एक निजी होटल में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इस दौरान होटल में अफरा-तफरी मची रही. पुलिस ने वहां खड़ी गाड़ियों की भी तलाशी ली. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां कुछ जिला पंचायत सदस्य मौजूद हैं जिनकी खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : शर्ट-पैंट पहनकर खेत में पहुंचे डीएम साहब, अधिकारियों के साथ की धान की रोपाई
अपना दल के जिलाध्यक्ष ने सपाइयों पर लगाया सदस्यों को अगवा करने का आरोप
एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक प्रेसवार्ता कर सत्ताधारी दल पर जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. दूसरी तरफ अपना दल के जिलाअध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने पत्रकारों से कहा कि सपा कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बना रहे हैं. यहां तक कि बीजपुर क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य को अगवा तक कर लिया गया है.
इस संबंध में बीजपुर थाने में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा सत्ताधारी दल और अपना दल पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. बता दें कि सोनभद्र जिला पंचायत सीट भाजपा ने अपना दल के खाते में दी है. अपना दल की प्रत्याशी राधिका पटेल चुनाव लड़ रहीं हैं.