सोनभद्र: अयोध्या जमीन विवाद पर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. इसी के मद्देनजर सोनभद्र जिले में बुधवार को डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम आलाधिकारियों ने 637 ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इस बैठक में फैसले के दौरान संयम बरतने समेत अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए.
बैठक में ग्राम प्रधानों को बताया गया कि आप अपने-अपने ग्राम सभा में सभी लोगों को यह जानकारी दें कि फैसले के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी जश्न या साम्रप्रदायिक सौहार्द न किया जाए. अगर कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: अयोध्या विवाद फैसले को लेकर तैयारियां पूरी, प्रशासन ने की मीटिंग
डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जल्द आने वाला है. इसको लेकर हम लोग प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जगह-जगह जाकर लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आज यहां पर जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को बुलाया गया है. सबके माध्यम से गांव-गांव यह बात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कि निर्णय कोई भी हो, किसी भी प्रकार का कोई भी एक्शन नहीं होना चाहिए, जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो सके.
डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले के पूर्व व्यापक तैयारी की गई है. हमारे साथ एलआईयू के साथ-साथ गांव में वॉलंटियर्स तैनात हैं. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी सूचनाएं मिलती रहेंगी. वहीं सोशल एलिमेंट पर भी निगरानी रखी जा रही है. उनकी भी लिस्ट तैयार की गई है. सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने के लिए साइबर क्राइम को तैनात किया गया है. हर लेवल पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करे, जिससे कोई भी दिक्कत खड़ी हो सके.