सोनभद्र : जिले के घोरावल इलाके के जुड़िया गांव में कई लोग डायरिया की चपेट में हैं. अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य महकमे की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. दवाएं भी वितरित की. लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए जागरूक भी किया. डायरिया फैलने का मुख्य कारण दूषित पानी बताया जा रहा है.
कई लोग डायरिया की चपेट में : जुड़िया गांव में बुधवार तड़के से लेकर दोपहर करीब तीन बजे तक डायरिया से तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग डायरिया की चपेट में हैं. जानकारी मिलने के बाद घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र सरोज व डॉक्टर गौरव टीम के साथ गांव पहुंचे. इसके बाद दवा का वितरण किया. डायरिया से 60 वर्षीय बबनी पत्नी नखडू कोल, 21 वर्षीय वंदना पुत्री बृजलाल और 5 वर्षीय नैना पुत्री दुलारे निवासीगण ग्राम जुड़िया की मौत हुई है. ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में हैंडपंप का गंदा व बरसाती पानी पीने से डायरिया रोग फैला है. दूषित पानी पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. स्वास्थ्य टीम ने पानी उबालकर पीने की सलाह दी है.
झाड़-फूंक से बिगड़ रही ज्यादा हालत : सीएमओ अश्विनी कुमार ने बताया कि डायरिया से एक बुजुर्ग महिला की मौत जिला अस्पताल में हुई थी जबकि एक लड़की और एक छोटी बच्ची की मौत गांव में ही हो गई थी. डायरिया फैलने के बाद लोग झाड़-फूंक के चक्कर में काफी समय गवां दे रहे हैं, इसकी वजह से मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ जा रही है. लोग अंधविश्वास से दूर रहें और स्वास्थ्य टीम की ओर से दी गईं दवाओं का सेवन करें. एक अन्य गांव मसिपठान में भी डायरिया फैलने की सूचना है. वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है.
यह भी पढ़ें : बुखार और डायरिया का प्रकोप, अयोध्या जिला अस्पताल में बच्चों का वार्ड फुल
पीडियाट्रिक विभाग में बढ़े कोल्ड डायरिया के मरीज, इन बातों का रखें विशेष ध्यान