सोनभद्र: पंचायती राज विभाग आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. जिले में दो नई नगर पंचायतों के सृजन के फल स्वरुप जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 637 से घटकर 629 हो गई है. इसके अलावा सोनभद्र जिले में दो नए ब्लाक कर्मा और कोन का सृजन हुआ है. दो नए ब्लॉक बनने के बाद क्षेत्र पंचायतों की संख्या भी 8 से बढ़कर 10 हो गई है. जिले की ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कुल संख्या 12 लाख 80 हजार 195 है. इसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 76 हजार 88 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 4 हजार 107 है.
दो नई नगर पंचायतों के सृजन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या घटी है. जिले में डाला और अनपरा दो नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है. इन नई नगर पंचायतों के गठन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या-
8 ग्राम पंचायतों का विलोपन हो गया है. नई नगर पंचायतों के गठन के बाद जिले में आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया भी चल रही है, जो कि अब अंतिम चरण में है. दो नए ब्लॉक कर्मा और कोन बनने के बाद क्षेत्र पंचायतों की संख्या-
इसके अलावा नगर पंचायत बनने से क्षेत्र पंचायतों के वार्डों की संख्या-
पंचायतों में आरक्षण की वर्तमान स्थिति