सोनभद्र: जिले के चोंपन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती का सिर कटा शव मिला है. स्थानीय लोगों वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे के किनारे झाड़ियों में युवती का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने झाड़ियों के बीच से शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर पहुंचे चोंपन थाना के एसएसआई अवधेश यादव ने बताया कि मृत युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है. उन्होंने बताया कि शव का सिर गायब है. अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृत युवती ने जींस-टॉप और पैर में सफेद जूते पहन रखे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.