सोनभद्र: शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ग्राम स्वराज योजना की बैठक में भाग लेने सोनभद्र पहुंची. इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि हैदराबाद और उन्नाव की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं खुद महिला होने के नाते पीड़ित परिवार की तकलीफ को समझ सकती हूं.
बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने उन्नाव घटना पर कहा कि कानून और कड़े किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित के परिवार की वेदना को समझ सकती हूं. यह घटना हृदय विदारक घटना थी. इस तरह के अपराध को रोकने के लिए हम सभी को एक साथ खड़ा होना होगा.
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार मामले में जजों के घर CBI की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज बरामद
प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर दर्शना सिंह ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति संवेदनशील हैं और कानून अपना काम कर रहा है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जिसके लिए प्रशासन को अधिक सजग होने की जरुरत है.