सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिच्छी गांव के इंडेन गैस गोदाम पर घंटों से लाइन में खड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं को जब गैस सिलेंडर नहीं मिला तो आक्रोशित उपभोक्ता सड़क पर उतर गए. उपभोक्ताओं ने वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग को बिच्छी गांव के पास जाम कर दिया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने गैस गोदाम के मालिक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. घटना की जानकारी के बाद तो मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.
क्या है मामला
- मामला जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिच्छी गांव का है.
- यहां स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता गैस सिलेंडर को लेकर सुबह से ही लाइन में खड़े थे.
- घंटों बीत जाने के बाद भी उनको गैस सिलेंडर नहीं मिला.
- आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया.
- उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के मालिक विनय सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बड़े मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.
- वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि रोज हम लोग सुबह आते हैं और दोपहर तक लाइन में खड़े होते हैं चले जाते हैं, लेकिन गैस सिलेंडर नहीं मिलता है.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: आरपीएफ और टीटीई की मदद से परिजनों को मिला चंदन
घंटों से गैस सिलेंडर के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन यहां का जिला प्रशासन और गैस एजेंसी के मालिक को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यही हाल हर दिन का है, जिसके वजह से आज हम लोग चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
-रूप नारायण, पीड़ित उपभोक्ता