सोनभद्र: बीते बुधवार को जनपद के तहसील घोरावल के उंभा गांव में गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हुए थे. इन्हीं पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र पुहंचे. इसको लेकर घटनास्थल और जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिला अस्पताल परिसर पूरी तरीके से छावनी में तब्दील हो गया है.
- परिसर में सैकड़ों पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं.
- योगी आदित्यनाथ 1:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचेंगे.
- यहां पर घायलों से मुलाकात करेंगे, साथ ही उनका हाल-चाल भी जानेंगे.