सोनभद्र: जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित रिहंद डैम पुल पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर, लगी सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जैसे ही मामला संज्ञान में आया तो भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और रात्रि में ही पिपरी रिहंद डैम के पास बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे. इसको देखते हुए मौके पर ही क्षेत्राधिकारी पहुंचे और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल रात्रि में ही तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022, आज पारण के साथ हुआ छठ पूजा का समापन