ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के बच्चों से तालाब में बर्तन सफाई कराने का VIDEO वायरल, प्रधानाचार्य निलंबित - सोनभद्र मिड डे मील

सोनभद्र के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों से तालाब में बर्तन सफाई कराने का वीडियो वायरल हो गया. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (Sonbhadra Basic Education Officer) हरिवंश कुमार ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कही ये बातें..
बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कही ये बातें..
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 11:04 PM IST

सोनभद्रः जनपद के के नगवां ब्लाक के आमडीह प्राथमिक स्कूल (Amdih Primary School) में मिड डे मील (sonbhadra mid day meal) की थाली तालाब में धोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्चे थाली गहरे तालाब में जाकर धुलते हुये दिखाई दे रहे हैं. जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही रसोइया समेत चार अध्यापकों को नोटिस जारी किया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कही ये बातें..

बेसिक शिक्षा अधिकारी (Sonbhadra Basic Education Officer) हरिवंश कुमार ने बताया आमडी प्राथमिक स्कूल में मोटर की व्यवस्था पहले से ही की गई है. लगभग एक सप्ताह पहले यह मामला उनके संज्ञान में आया था. जब मोटर नहीं चल रही थी. इसी दौरान कुछ बच्चे अपने मिड डे मील की थाली लेकर तालाब में धोने चले गए थे. इस मामले में लापरवाही स्पष्ट होने पर प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. बीएसए ने बताया कि इस मामले में रसोईया समेत चार अन्य अध्यापकों को भी नोटिस जारीकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.



उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 दिसंबर को कोन ब्लॉक के पगडेवा प्राथमिक स्कूल में स्कूल का गेट पिलर समेत गिरने से एक बच्चे की दबकर मौत हो चुकी है. वहीं, जनपद के बभनी क्षेत्र के एक स्कूल में एक बच्ची को सांप ने काट लिया था. ऐसे में कहीं न कहीं सरकारी स्कूल के अध्यापक बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ नहीं रहे हैं.


यह भी पढें- हाईटेंशन तार गिरने से महिला और एक भैंस की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सोनभद्रः जनपद के के नगवां ब्लाक के आमडीह प्राथमिक स्कूल (Amdih Primary School) में मिड डे मील (sonbhadra mid day meal) की थाली तालाब में धोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्चे थाली गहरे तालाब में जाकर धुलते हुये दिखाई दे रहे हैं. जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही रसोइया समेत चार अध्यापकों को नोटिस जारी किया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कही ये बातें..

बेसिक शिक्षा अधिकारी (Sonbhadra Basic Education Officer) हरिवंश कुमार ने बताया आमडी प्राथमिक स्कूल में मोटर की व्यवस्था पहले से ही की गई है. लगभग एक सप्ताह पहले यह मामला उनके संज्ञान में आया था. जब मोटर नहीं चल रही थी. इसी दौरान कुछ बच्चे अपने मिड डे मील की थाली लेकर तालाब में धोने चले गए थे. इस मामले में लापरवाही स्पष्ट होने पर प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. बीएसए ने बताया कि इस मामले में रसोईया समेत चार अन्य अध्यापकों को भी नोटिस जारीकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.



उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 दिसंबर को कोन ब्लॉक के पगडेवा प्राथमिक स्कूल में स्कूल का गेट पिलर समेत गिरने से एक बच्चे की दबकर मौत हो चुकी है. वहीं, जनपद के बभनी क्षेत्र के एक स्कूल में एक बच्ची को सांप ने काट लिया था. ऐसे में कहीं न कहीं सरकारी स्कूल के अध्यापक बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ नहीं रहे हैं.


यह भी पढें- हाईटेंशन तार गिरने से महिला और एक भैंस की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Last Updated : Dec 7, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.