सोनभद्र : जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगैल के टोला मुर्गीडाड़ में पहाड़ी नाले में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे सगे भाई-बहन थे. घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्राम प्रधान की सूचना पर गुरुवार की दोपहर पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस ने परिवार से घटना की जानकारी ली. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
क्षेत्राधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी ने बताया कि जुगैल इलाके के मुर्गीडांड निवासी अमृतलाल की बेटी रजवंती (8) और चंद्रदेव (6) अपने घर से लगभग 400 मीटर दूर सेउड़हवा नाला में खोदे गए गड्ढे में नहाने के लिए गए थे. सेउड़हवा नाले में पानी सूख गया था, पशुओं के पानी के लिए नाले में गढ्ढा खोदा गया था. इसमें पानी भरा हुआ था. काफी देर हो जाने के बाद दोनों भाई-बहन घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग उनकी तलाश करने लगे. इस गड्ढे के पास कपड़ा पड़ा देखकर लोग हैरान रह गए. शोर मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई.
ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार की देर शाम दोनों बच्चों को निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न रहने के कारण परिजनों ने गुरुवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के घर जाकर घटना की जानकारी दी. जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्राधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए.
यह भी पढ़ें : रेलवे के अंडरपास में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत, रील बना रहे युवक ने उकसाया