ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंची भाजपा की जनविश्वास यात्रा, सीएम योगी ने जनता को दी ये सौगात

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:53 PM IST

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा चंदौली से होकर सोनभद्र पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रॉबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही सीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

सोनभद्र पहुंची भाजपा की जनविश्वास यात्रा
सोनभद्र पहुंची भाजपा की जनविश्वास यात्रा

सोनभद्र: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा चंदौली से होकर सोनभद्र पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रॉबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे. रैली के दौरान हाइडिल मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. सीएम योगी ने जनसभा के बाद जन विश्वास यात्रा के वाहन पर सवार होकर सोनभद्र की जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया.


बता दें, रॉबर्ट्सगंज के हाईडल मैदान से सीएम योगी ने सोनभद्र में 250 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 51 परियोजनाओं का लोकार्पण किया तो वहीं 170 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 30 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा आयुष अस्पताल, विद्यालय भवन का लोकार्पण के साथ कोन और करमा क्षेत्र में ब्लॉक भवनों का भी शिलान्यास किया.

सीएम ने मंच से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां-


इस दौरान सीएम योगी ने जन विश्वास रैली के मंच से सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. कहा- पहले सोनभद्र में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था और खनन माफिया लोगों का शोषण करते थे. खनन माफियाओं की जगह अब जेल में है या दूसरे लोक में है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार बनने के बाद हर घर को नल से जोड़ा गया और सभी को शौचालय मुहैया कराया गया. 45 लाख लोगों को आवास मुहैया कराया गया.

सीएम ने कहा- प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. अब त्योहारों से पहले दंगे नहीं होते हैं, त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं. पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं, जबकि वर्तमान सरकार में अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. पिछली सरकार में कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन आज काशी विश्वनाथ में मंदिर का निर्माण हो रहा है और सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा होती है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा सीएम ने मंच से जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि विधवा पेंशन को दोगुना करने व दिव्यांगों के पेंशन को 1000 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. श्रमिकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने की तैयारी है.


सीएम ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना-


इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी व सपा नेताओं पर भी हमला किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले जब भर्ती निकलती थी तो चाचा-भतीजे और उनके और रिश्तेदार वसूली पर निकल जाते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा चंदौली से होकर सोनभद्र पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रॉबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे. रैली के दौरान हाइडिल मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. सीएम योगी ने जनसभा के बाद जन विश्वास यात्रा के वाहन पर सवार होकर सोनभद्र की जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया.


बता दें, रॉबर्ट्सगंज के हाईडल मैदान से सीएम योगी ने सोनभद्र में 250 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 51 परियोजनाओं का लोकार्पण किया तो वहीं 170 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 30 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा आयुष अस्पताल, विद्यालय भवन का लोकार्पण के साथ कोन और करमा क्षेत्र में ब्लॉक भवनों का भी शिलान्यास किया.

सीएम ने मंच से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां-


इस दौरान सीएम योगी ने जन विश्वास रैली के मंच से सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. कहा- पहले सोनभद्र में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था और खनन माफिया लोगों का शोषण करते थे. खनन माफियाओं की जगह अब जेल में है या दूसरे लोक में है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार बनने के बाद हर घर को नल से जोड़ा गया और सभी को शौचालय मुहैया कराया गया. 45 लाख लोगों को आवास मुहैया कराया गया.

सीएम ने कहा- प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. अब त्योहारों से पहले दंगे नहीं होते हैं, त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं. पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं, जबकि वर्तमान सरकार में अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. पिछली सरकार में कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन आज काशी विश्वनाथ में मंदिर का निर्माण हो रहा है और सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा होती है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा सीएम ने मंच से जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि विधवा पेंशन को दोगुना करने व दिव्यांगों के पेंशन को 1000 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. श्रमिकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने की तैयारी है.


सीएम ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना-


इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी व सपा नेताओं पर भी हमला किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले जब भर्ती निकलती थी तो चाचा-भतीजे और उनके और रिश्तेदार वसूली पर निकल जाते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.