सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में बाइकर गैंग सक्रिय है, जिसने तीन लोगों से अलग-अलग दिन छिनैती की थी. जिसके बाद भी पुलिस मुख्यालय के सभी चौराहों और हाईवे पर चेकिंग लगा दी गई है. वहीं गुरूवार बिना नंबर की एक हाई स्पीड बाइक से दो युवक जा रहे थे जिसको पुलिस अधीक्षक ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन लोगों ने स्पीड बढ़ा कर भागने की कोशिश की. इसी दौरान बाइक सवारों ने एक बाइक में टक्कर मार दी और दोनों गिर गए, हालांकि दोनों बाइक सवार बाल-बाल बच गए. वहीं बाइक से जा रहे दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ में जुटी है.
बाइकर गैंग का आतंक:
- शहर में हुई लगातार पैसों की छिनैती की वजह से जनपद की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.
- इसके तहत पुलिस जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर बिना नंबर वाली बाइकों से गुजरने वालों की जांच कर रही है.
- एक फाइनेंस कंपनी के सुपरवाइजर से 50 हजार की छिनैती की घटना को दिया था अंजाम.
- जिसके बाद नगर में हड़कंप मच गया, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार निगरानी में लगी हुई है .
मैं अपनी साइड से आ रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवारों को पुलिस अधीक्षक ने रुकने का इशारा किया तो उन लोगों ने बाइक और स्पीड में बढ़ा दी और हमारी बाइक में आकर टक्कर मार दी जिससे हमारी बाइक टूट गई और हेलमेट लगाए होने की वजह से मैं बच गया.
संदीप, कूरियर बॉय