सोनभद्रः पत्थर की खदानों में अवैध खनन और अनियमितता की शिकायत पर जांच के बाद नौ खादानों पर खनन कार्य बंद करा दिया गया है. डीएम ने खनन निदेशालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. खनन निदेशानलय ने खादानों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
पढ़ेंः-सोनभद्र जिला अस्पताल में कमीशनखोरों का दबदबा
इन खदान मालिकों को 15 दिन के अंदर आकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा नहीं तो इनके खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई के साथ रॉयल्टी वसूलने का निर्देश भी दिया जा सकता है. वहीं दो खदानों पर FIR और सात खदानों में खनन कार्य बंद होने की वजह से पत्थर खदान के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
खनन निदेशालय के निर्देश डीएम ने दो खादानों पर गंभीर अनियमितता देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया है. सात खदानों को बंद करा दिया गया है. निदेशालय की जांच टीम ने नौ खदानों के खिलाफ जांच रिपोर्ट भेजी थी.
-के.के.राय, खान अधिकारी