ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के रण में उतरेगी अनुप्रिया पटेल की पार्टी - उत्तर प्रदेश चुनाव 2022

यूपी के सोमभद्र में रविवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:11 PM IST

सोनभद्रः अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को जनपद पहुंची. यहां राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित किया गया है.

पिछड़े वर्ग के लिए अनुप्रिया पटेल ने उठाई आवाज.

अनुप्रिया पटेल ने रखीं दो प्रमुख मांगे
कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हर मंच पर दो प्रमुख मांगे रख रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आईएएस और आईपीएस संवर्ग हैं, उसी तरह ऑल इंडिया ज्यूडिशियल सर्विसेज की भी स्थापना होनी चाहिए. इससे न सिर्फ न्यायपालिका में न्यायाधीशों की कमी दूर होगी बल्कि पिछड़े वर्ग को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह से अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मंत्रालय बने हुए हैं. इसी तरह से पिछड़ा वर्ग के लिए भी अलग मंत्रालय बनाया जाना चाहिए. जिससे पिछड़े वर्ग की समस्याओं का समाधान हो सके.

'पार्टी पंचायत चुनाव में लेगी जोर शोर से हिस्सा'
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में अपना दल (एस) जिला पंचायत सदस्यों की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. सोनभद्र जिले में जिला पंचायत सदस्य की कुल 31 सीटें हैं. इसके लिए पार्टी मुख्यालय से प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जाएगी और अपना दल (एस) पंचायत चुनाव में पूरा दमखम से हिस्सा लेगी.

यह भी पढ़ेंः अपना दल (एस) अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनावःअनुप्रिया पटेल

सोनभद्रः अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को जनपद पहुंची. यहां राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित किया गया है.

पिछड़े वर्ग के लिए अनुप्रिया पटेल ने उठाई आवाज.

अनुप्रिया पटेल ने रखीं दो प्रमुख मांगे
कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हर मंच पर दो प्रमुख मांगे रख रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आईएएस और आईपीएस संवर्ग हैं, उसी तरह ऑल इंडिया ज्यूडिशियल सर्विसेज की भी स्थापना होनी चाहिए. इससे न सिर्फ न्यायपालिका में न्यायाधीशों की कमी दूर होगी बल्कि पिछड़े वर्ग को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह से अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मंत्रालय बने हुए हैं. इसी तरह से पिछड़ा वर्ग के लिए भी अलग मंत्रालय बनाया जाना चाहिए. जिससे पिछड़े वर्ग की समस्याओं का समाधान हो सके.

'पार्टी पंचायत चुनाव में लेगी जोर शोर से हिस्सा'
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में अपना दल (एस) जिला पंचायत सदस्यों की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. सोनभद्र जिले में जिला पंचायत सदस्य की कुल 31 सीटें हैं. इसके लिए पार्टी मुख्यालय से प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जाएगी और अपना दल (एस) पंचायत चुनाव में पूरा दमखम से हिस्सा लेगी.

यह भी पढ़ेंः अपना दल (एस) अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनावःअनुप्रिया पटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.