ETV Bharat / state

सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम

यूपी के सोनभद्र जिले में दो दिनों की मतगणना के बाद भी जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम घोषित नहीं हुआ. परिणाम नहीं घोषित करने पर सोमवार की रात बरहमोरी सीट से चुनाव लड़ रही पूनम के समर्थकों ने बीजेपी के पूर्व सांसद पर आरोप लगाते हुए स्टेट हाइवे जाम कर दिया.

हाइवे जाम
हाइवे जाम
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:46 AM IST

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में सोमवार की रात जिला पंचायत पद प्रत्याशी के पति और उसके समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे जाम कर दिया.

हाइवे पर प्रदर्शन.

बरहमोरी सीट की लड़ाई में चक्का जाम
बरहमोरी जिला पंचायत सदस्य सीट से प्रत्याशी पूनम देवी के पति श्याम बिहारी और उसके समर्थकों का आरोप है कि मतगणना के दो दिन बीत गए हैं और उनकी सीट की मतगणना भी पूरी हो गयी है, लेकिन प्रशासन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव में परिणाम घोषित नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्हें आशंका है कि दबाव डालकर बरहमोरी सीट के परिणाम में हेरफेर किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रत्याशी के पति और उसके समर्थकों ने स्टेट हाइवे जाम करके जमकर प्रदर्शन किया.

पूर्व सांसद की पत्नी भी इसी सीट से लड़ रही चुनाव
बरहमोरी सीट से प्रत्याशी पूनम देवी के पति श्याम बिहारी का आरोप है कि भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की पत्नी मुनिया खरवार भी इसी सीट से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है और परिणाम उनके पक्ष में है, लेकिन भाजपा के पूर्व सांसद अधिकारियों पर दबाव बनाकर परिणाम बदलना चाहते हैं. इसी वजह से प्रशासन काउंटिंग पूरी होने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं कर रहा है और उसके प्रत्याशी के परिणाम को बदलने का प्रयास दबाव बनाकर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के लिए ई-पास शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पुलिस ने हाइवे से जाम हटवाया
परिणाम घोषित न होने पर प्रत्याशी पूनम और उसके पति के समर्थकों ने रात में वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवा दिया. लेकिन मुद्दे की बात यह है कि मतगणना के लगभग दो दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने 31 जिला पंचायत सदस्य में से किसी भी सीट का परिणाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है.

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में सोमवार की रात जिला पंचायत पद प्रत्याशी के पति और उसके समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे जाम कर दिया.

हाइवे पर प्रदर्शन.

बरहमोरी सीट की लड़ाई में चक्का जाम
बरहमोरी जिला पंचायत सदस्य सीट से प्रत्याशी पूनम देवी के पति श्याम बिहारी और उसके समर्थकों का आरोप है कि मतगणना के दो दिन बीत गए हैं और उनकी सीट की मतगणना भी पूरी हो गयी है, लेकिन प्रशासन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव में परिणाम घोषित नहीं कर रहा है. ऐसे में उन्हें आशंका है कि दबाव डालकर बरहमोरी सीट के परिणाम में हेरफेर किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रत्याशी के पति और उसके समर्थकों ने स्टेट हाइवे जाम करके जमकर प्रदर्शन किया.

पूर्व सांसद की पत्नी भी इसी सीट से लड़ रही चुनाव
बरहमोरी सीट से प्रत्याशी पूनम देवी के पति श्याम बिहारी का आरोप है कि भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की पत्नी मुनिया खरवार भी इसी सीट से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है और परिणाम उनके पक्ष में है, लेकिन भाजपा के पूर्व सांसद अधिकारियों पर दबाव बनाकर परिणाम बदलना चाहते हैं. इसी वजह से प्रशासन काउंटिंग पूरी होने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं कर रहा है और उसके प्रत्याशी के परिणाम को बदलने का प्रयास दबाव बनाकर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के लिए ई-पास शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पुलिस ने हाइवे से जाम हटवाया
परिणाम घोषित न होने पर प्रत्याशी पूनम और उसके पति के समर्थकों ने रात में वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवा दिया. लेकिन मुद्दे की बात यह है कि मतगणना के लगभग दो दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने 31 जिला पंचायत सदस्य में से किसी भी सीट का परिणाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.