सोनभद्र: सातवें चरण के मतदान को लेकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने सोनभद्र पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह झूठ बोलने वाली पार्टी है. इनके छोटे नेता छोटा और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन हम गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देंगे. अखिलेश ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनी तो न सिर्फ 24 घंटे बिजली देंगे, बल्कि तीन सौ यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराएंगे. क्योंकि सोनभद्र साक्षी है कि हमारी सरकार ने ही प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली घर लगाने का काम किया है.
सपा ने किया ये दावा...
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य विधानसभा के छह चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी गठबंधन को दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार करने से भाजपा रोक नहीं पाई है. भाजपा के खिलाफ जनता में प्रबल विरोध की लहर है. किसानों, श्रमिकों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी ने समाजवादी पार्टी और गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन दिया है. प्रदेश में अब समाजवादी गठबंधन की भारी बहुमत की सरकार बनना तय है. भाजपाई समझ गए हैं कि अब उनके अच्छे दिन जाने वाले हैं और जनता के अच्छे दिन आने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें - गाजीपुर में बोले सीएम योगी, बुलडोजर के भय से व्हीलचेयर पर चलते हैं माफिया
सपा ने लगाया ये आरोप
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अपनी हार को नजदीक देखकर भाजपा नेतृत्व अब दबंगों और स्वामी भक्त प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से मतदान में धांधली करने में लग गया है. इसके लिए कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग को ये शिकायतें लिखित पत्र के रूप में दे दी गई है कि कई जनपदों के बूथों पर ईवीएम में खराबी की बड़े पैमाने पर शिकायतें मिली हैं.
मतदाता परेशान होते रहे, कई स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज के बूथ संख्या 36 पर मतदान अधिकारी फर्जी मतदान करा रहे थे. जबकि 96, 97 पर भाजपा के बूथ एजेंट तिवारी बूथ पर भाजपा का प्रचार करते दिखे. सिद्धार्थनगर के इटवा में बूथ संख्या 38 पर पुलिसकर्मी जांच के नाम पर मतदाताओं को परेशान कर रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप