ETV Bharat / state

सोनभद्र: शौचालय निर्माण में लापरवाही, प्रधान सहित सचिव और सफाईकर्मी को पड़ी भारी - notice to secretary and village head

सोनभद्र जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में बिना काम हुए ही दिखाया जा रहा है कि मिस्त्री लगाकर काम कराया जा रहा है. जांच में पता चला कि शौचालय का कोई कार्य ही नहीं किया जा रहा है.

शौचालय निर्माण में हो रही लापरवाही.
शौचालय निर्माण में हो रही लापरवाही.
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार निर्देश जारी कर रही है. इसी के तहत सोनभद्र के जिला अधिकारी ने स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए लॉकडाउन में विशेष छूट दी है. शौचालय निर्माण में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियों को ले जाने के लिए छूट है और पास जारी कराया गया है.

जिला अधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया, जिसमें राबर्ट्सगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत सुकृत, मधुपुर नागनाथ हरैया एवं और बुड़हल कला निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नागनाथ हरैया के सचिव नरेश सिंह की तरफ से बिना काम हुए ही यह दिखाया गया कि मिस्त्री लगाकर काम कराया जा रहा है.

जिला पंचायत राज अधिकारी को जिम्मेदारी
रिपोर्ट मिली थी कि शौचालय निर्माण का काम कराया जा रहा है. जिला पंचायत राज अधिकारी को इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला पंचायत राज अधिकारी ने जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि शौचालय निर्माण का कार्य ही नहीं शुरू किया गया है. इस पर तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी की तरफ से जवाब-तलब करते हुए ग्राम प्रधान, सचिव एवं सफाईकर्मी को नोटिस दी गयी.

प्रशासन की तरफ से की कई कार्रवाई
ग्राम प्रधान को गलत सूचना देने एवं कार्य प्रारंभ न कराने के लिए 3 सदस्यी कमेटी के गठन की नोटिस, विगत 4 वर्षों में कराए गए कार्यों की जांच कराने का आदेश दिया गया. सफाईकर्मी चंदन को निलंबित करते हुए उसके बर्खास्तगी की नोटिस जारी की गई. इसके साथ ही सचिव नरेश सिंह द्वारा गलत सूचना देने एवं निरीक्षण के समय उपस्थित न होने पर नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर उनका एक दिन का वेतन काटने की नोटिस दी गई. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया.

3 मई तक हो जाना है शौचालय का निर्माण
डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत सूकृत, मधुपुर समेत कई ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के समय शौचालय निर्माण का कार्य शुरू पाया गया. नागनाथ हरैया में कोई भी कार्य नहीं चल रहा था. यहां पर अभी 30 शौचालय निर्माण के लिए शेष बचे हुए हैं. 3 तारीख तक प्रत्येक दशा में इन शौचालयों का निर्माण किया जाना है.

3 मई तक 13,000 शौचालय
3 मई तक जिलाधिकारी ने 13,000 शौचालयों का निर्माण कार्य के लिए निर्देशित किया है. सभी ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिव यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में लक्ष्य के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराएं. अगर किसी भी ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती गई तो लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं प्रधानों के खिलाफ थी कार्रवाई की जाएगी.

सोनभद्र: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार निर्देश जारी कर रही है. इसी के तहत सोनभद्र के जिला अधिकारी ने स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए लॉकडाउन में विशेष छूट दी है. शौचालय निर्माण में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियों को ले जाने के लिए छूट है और पास जारी कराया गया है.

जिला अधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ ने कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया, जिसमें राबर्ट्सगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत सुकृत, मधुपुर नागनाथ हरैया एवं और बुड़हल कला निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नागनाथ हरैया के सचिव नरेश सिंह की तरफ से बिना काम हुए ही यह दिखाया गया कि मिस्त्री लगाकर काम कराया जा रहा है.

जिला पंचायत राज अधिकारी को जिम्मेदारी
रिपोर्ट मिली थी कि शौचालय निर्माण का काम कराया जा रहा है. जिला पंचायत राज अधिकारी को इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला पंचायत राज अधिकारी ने जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि शौचालय निर्माण का कार्य ही नहीं शुरू किया गया है. इस पर तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी की तरफ से जवाब-तलब करते हुए ग्राम प्रधान, सचिव एवं सफाईकर्मी को नोटिस दी गयी.

प्रशासन की तरफ से की कई कार्रवाई
ग्राम प्रधान को गलत सूचना देने एवं कार्य प्रारंभ न कराने के लिए 3 सदस्यी कमेटी के गठन की नोटिस, विगत 4 वर्षों में कराए गए कार्यों की जांच कराने का आदेश दिया गया. सफाईकर्मी चंदन को निलंबित करते हुए उसके बर्खास्तगी की नोटिस जारी की गई. इसके साथ ही सचिव नरेश सिंह द्वारा गलत सूचना देने एवं निरीक्षण के समय उपस्थित न होने पर नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर उनका एक दिन का वेतन काटने की नोटिस दी गई. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया.

3 मई तक हो जाना है शौचालय का निर्माण
डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि ग्राम पंचायत सूकृत, मधुपुर समेत कई ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के समय शौचालय निर्माण का कार्य शुरू पाया गया. नागनाथ हरैया में कोई भी कार्य नहीं चल रहा था. यहां पर अभी 30 शौचालय निर्माण के लिए शेष बचे हुए हैं. 3 तारीख तक प्रत्येक दशा में इन शौचालयों का निर्माण किया जाना है.

3 मई तक 13,000 शौचालय
3 मई तक जिलाधिकारी ने 13,000 शौचालयों का निर्माण कार्य के लिए निर्देशित किया है. सभी ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिव यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में लक्ष्य के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराएं. अगर किसी भी ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती गई तो लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं प्रधानों के खिलाफ थी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.