सोनभद्र: यूपी में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते सीएम योगी को पत्र द्वारा अवैध खनन की शिकायत मिली थी. अवैध खनन मामले में अपर आयुक्त सुरेंद्र बहादुर यादव ने सोनभद्र के खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसके लिए अपर आयुक्त के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. जांच टीम का कहना है कि अभिलेखों की जांच करने के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी.
- जनपद सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी इलाके में अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई थी.
- इसके बाद खनिज डायरेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन की जांच करने के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया गया.
- इसमें मिर्जापुर मंडल के अपर आयुक्त सुरेंद्र बहादुर यादव के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को खनन क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही साथ टीम ने अभिलेखों को भी खंगाला
मुख्यमंत्री के यहां शिकायत हुई थी अवैध खनन की उसी की जांच करने के लिए 3 सदस्य टीम बनाई गई है. मंगलवार हम लोगों ने खनन क्षेत्रों का दौरा किया है और यहां का स्थलीय निरीक्षण किया है. इसके बाद हम लोग अभिलेखों की जांच पड़ताल करेंगे. जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट सीधा शासन को सौंप दी जाएगी.
सुरेंद्र बहादुर यादव, अपर आयुक्त