ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव ने भ्रष्टाचार के दो अधिकारियों को किया निलंबित, विकास कार्यों में धांधली का आरोप - up latest news in hindi

सोनभद्र में अपर मुख्य सचिव ने भ्रष्टाचार के दो अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया. दोनों अधिकारियों पर विकास कार्यों में धांधली और कमीशन मांगने का आरोप था. इसकी शिकायत ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने की थी.

ईटीवी भारत
अपर मुख्य सचिव और हीरावती देवी ग्राम प्रधान
author img

By

Published : May 16, 2022, 3:10 PM IST

सोनभद्र: जनपद में ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. विकास कार्यों का निरीक्षण करने अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शनिवार को जिले में पहुंचे थे. मामले की जानकारी लगते ही अपर मुख्य सचिव ने आरोपियों को तुरंत निलंबित कर दिया.

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह जिले में दो दिन के दौरे पर थे. सोमवार को मनोज कुमार सिंह करना ब्लॉक के सुकृत ग्राम पंचायत में ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों का निरीक्षण और उद्घाटन करने पहुंचे. तभी उन्हें योजना के कार्यों में कई खामियां और भ्रष्टाचार का पता चला. वहीं, ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने अपर मुख्य सचिव से ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कमीशन मांगे जाने की शिकायत की. इस पर उन्होंने एक्शन लेते दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया.

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह
यह भी पढ़ें: पी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में बड़ी धांधली, ऐसे की परीक्षा पास, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार


ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि विकास कार्य में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 20% कमीशन की मांग की गई और उन्होंने कमीशन लेने के बाद भी विकास कार्य नहीं किया है. ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह और एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल को तुरंत निलंबित कर दिया गया.

जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के आदेश पर जिला विकास अधिकारी ने तत्काल ही ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह को निलंबित कर दिया. एडीओ पंचायत को निलंबित करने का आदेश अपर मुख्य सचिव ने तत्काल निदेशालय को भेज दिया है. इस तरह दोनों ही अधिकारी अपर मुख्य सचिव के आदेश पर निलंबित हो गए. अपर मुख्य सचिव द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर तत्काल कार्रवाई की गई. इससे जिले के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: जनपद में ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. विकास कार्यों का निरीक्षण करने अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शनिवार को जिले में पहुंचे थे. मामले की जानकारी लगते ही अपर मुख्य सचिव ने आरोपियों को तुरंत निलंबित कर दिया.

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह जिले में दो दिन के दौरे पर थे. सोमवार को मनोज कुमार सिंह करना ब्लॉक के सुकृत ग्राम पंचायत में ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों का निरीक्षण और उद्घाटन करने पहुंचे. तभी उन्हें योजना के कार्यों में कई खामियां और भ्रष्टाचार का पता चला. वहीं, ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने अपर मुख्य सचिव से ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कमीशन मांगे जाने की शिकायत की. इस पर उन्होंने एक्शन लेते दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया.

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह
यह भी पढ़ें: पी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में बड़ी धांधली, ऐसे की परीक्षा पास, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार


ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि विकास कार्य में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 20% कमीशन की मांग की गई और उन्होंने कमीशन लेने के बाद भी विकास कार्य नहीं किया है. ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह और एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल को तुरंत निलंबित कर दिया गया.

जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के आदेश पर जिला विकास अधिकारी ने तत्काल ही ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह को निलंबित कर दिया. एडीओ पंचायत को निलंबित करने का आदेश अपर मुख्य सचिव ने तत्काल निदेशालय को भेज दिया है. इस तरह दोनों ही अधिकारी अपर मुख्य सचिव के आदेश पर निलंबित हो गए. अपर मुख्य सचिव द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर तत्काल कार्रवाई की गई. इससे जिले के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.