ETV Bharat / state

सोनभद्र: बिना अनुमति 'खा गईं' पोषाहार, जिलाधिकारी ने सब 'उगलवाया' - जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह

यूपी के सोनभद्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त कर दी गई है. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन पर पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप था.

etv bharat
विकास भवन.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:47 AM IST

सोनभद्र: जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने पोषाहार वितरण में धांधली बरतने और सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा न लेने वाली 5 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवाएं समाप्त कर दीं. आंगनबाड़ी सहायिका राबर्ट्सगंज, चोपन और दुद्धी ब्लाक में तैनात थीं. आंगनबाड़ी कार्यकत्री नगवा ब्लॉक में तैनात थीं. डीपीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी को तीन-तीन बार नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने भी नोटिस का उचित जवाब नहीं दिया. इसके बाद इनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की गई है.

भ्रष्टाचार के आरोप में हुई कार्रवाई

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पांचों आंगनबाड़ी सहायिकाओं पर पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप था. इसके साथ-साथ उपरोक्त कर्मचारी टीकाकरण और सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेती थीं. आए दिन केंद्र से अनुपस्थित भी रहती थीं. नगवा ब्लॉक में तैनात एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर भी पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप है. डीपीओ ने बताया कि चोपन ब्लॉक में तैनात 2 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से 70 हजार रुपये की रिकवरी भी की गई है. रिकवरी की रकम विभागीय खाते में जमा करा दी गई है.

इन कर्मचारियों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 से अधिक कर्मचारी अभी भी रडार पर हैं. उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने बताया कि दो और मुख्य सेविकाओं पुष्पा पांडे और विनीता की जांच हो रही है. जांच के बाद जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी. विभाग में कार्य में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी सख्त हैं. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

सोनभद्र: जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने पोषाहार वितरण में धांधली बरतने और सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा न लेने वाली 5 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवाएं समाप्त कर दीं. आंगनबाड़ी सहायिका राबर्ट्सगंज, चोपन और दुद्धी ब्लाक में तैनात थीं. आंगनबाड़ी कार्यकत्री नगवा ब्लॉक में तैनात थीं. डीपीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी को तीन-तीन बार नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने भी नोटिस का उचित जवाब नहीं दिया. इसके बाद इनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की गई है.

भ्रष्टाचार के आरोप में हुई कार्रवाई

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पांचों आंगनबाड़ी सहायिकाओं पर पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप था. इसके साथ-साथ उपरोक्त कर्मचारी टीकाकरण और सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेती थीं. आए दिन केंद्र से अनुपस्थित भी रहती थीं. नगवा ब्लॉक में तैनात एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर भी पोषाहार वितरण में धांधली का आरोप है. डीपीओ ने बताया कि चोपन ब्लॉक में तैनात 2 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से 70 हजार रुपये की रिकवरी भी की गई है. रिकवरी की रकम विभागीय खाते में जमा करा दी गई है.

इन कर्मचारियों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 से अधिक कर्मचारी अभी भी रडार पर हैं. उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने बताया कि दो और मुख्य सेविकाओं पुष्पा पांडे और विनीता की जांच हो रही है. जांच के बाद जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी. विभाग में कार्य में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी सख्त हैं. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.