ETV Bharat / state

सोनभद्र में रोडवेज बस खाई में गिरी, 40 यात्री घायल - सोनभ्रद जिला अस्पताल

सोनभद्र में बुधवार को एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिन्हें लेकर बस राबर्ट्सगंज से शक्तिनगर की ओर जा रही थी.

रोडवेज बस एक्सीडेंट
रोडवेज बस एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 11:31 AM IST

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के गुरमा चौकी के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे से बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. बस राबर्ट्सगंज से शक्तिनगर की ओर जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची राबर्ट्सगंज और चोपन थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.

राबर्ट्सगंज कोतवाल मनोज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस वाराणसी डिपो से यात्रियों को लेकर शक्तिनगर जा रही थी. जैसे ही बस चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ के पास पहुंची, वह अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में पलट गई. इसमें बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. इनमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों से सोनभ्रद जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम के लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख

राबर्ट्सगंज कोतवाल के अनुसार, बस में सवार घायल यात्रियों को लोगों की मदद से रस्सी के सहारे ऊपर लाया गया. ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें थीं. वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों की इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी. इस बीच मारकुंडी घाटी के पास वह अनियंत्रित होकर पलट गई.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में आवारा कुत्तों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत, छह महीने में 3000 लोगों को काटा

सोनभद्रः जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के गुरमा चौकी के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे से बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. बस राबर्ट्सगंज से शक्तिनगर की ओर जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची राबर्ट्सगंज और चोपन थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.

राबर्ट्सगंज कोतवाल मनोज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस वाराणसी डिपो से यात्रियों को लेकर शक्तिनगर जा रही थी. जैसे ही बस चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ के पास पहुंची, वह अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में पलट गई. इसमें बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए. इनमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों को 108 एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों से सोनभ्रद जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ेंः शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम के लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख

राबर्ट्सगंज कोतवाल के अनुसार, बस में सवार घायल यात्रियों को लोगों की मदद से रस्सी के सहारे ऊपर लाया गया. ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें थीं. वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों की इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी. इस बीच मारकुंडी घाटी के पास वह अनियंत्रित होकर पलट गई.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में आवारा कुत्तों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत, छह महीने में 3000 लोगों को काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.