ETV Bharat / state

धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में ईसाई साहित्य बरामद - सोनभद्र में धर्मांतरण

धर्म परिवर्तन (conversion to Christianity) करवाने वाले 9 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार (9 people arrested for religious conversion) कर लिया है. पुलिस ने ईसाई धर्म की भारी मात्रा में पुस्तकें और प्रचार-प्रसार सामग्री बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 6:18 AM IST

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने दी जानकारी

सोनभद्र: धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह (religious conversion gangs) के 9 सदस्यों को सोनभद्र की चोपन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ईसाई धर्म की भारी मात्रा में पुस्तकें और प्रचार-प्रसार सामग्री बरामद की गईं हैं. चोपन थाने में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए लगभग 12 लोगों को हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने आज इनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि ये सभी अवैध धर्मांतरण में संलिप्त थे, इनके पास से भारी मात्रा में धर्मांतरण का ईसाई साहित्य और पुस्तकें बरामद की गईं.

बीमारियां दूर करने के नाम पर धर्मांतरण: एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि अभियुक्त आदिवासी समाज की भोली भाली जनता को विभिन्न चंगाई सभा का आयोजन करके उन्हें वहां बुलाते थे. विभिन्न अवसरों पर उनकी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करके लालच देकर धन वास्तु और अन्य सामग्री बताकर उन्हें ईसाई धर्म में जोड़ने का प्रयास करते थे. उनके द्वारा बड़ी संख्या में ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने के लिए प्रचार- प्रसार किया जाता था.

इसे भी पढ़े-छात्र का यौन उत्पीड़न-धर्मांतरण मामले में शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मोबाइल का डेटा खंगालेगी पुलिस

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर 42 लोगों के खिलाफ थाना चोपन में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में 12 लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी 1-जय प्रभु पुत्र नटराज निवासी चेन्नई तमिलनाडु, 2-अजय कुमार पुत्र शारदा निवासी ग्राम मुसहीं रॉबर्ट्सगंज,3- चेक्का इमनुएल पुत्र प्रसन्न कुमार निवासी विजयवाडा आंध्र प्रदेश, 4-राजेंद्र कोल निवासी तियरा कला थाना पन्नूगंज सोनभद्र,5-छोटू उर्फ रंजन निवासी रॉबर्ट्सगंज, 6-परमानंद निवासी ग्राम पडरीकला पन्नुगंज सोनभद्र,7-सोहन निवासी मुसहीं रॉबर्ट्सगंज,8- प्रेमनाथ प्रजापति निवासी रामपुर बरकोनिया सोनभद्र,9- रामप्रताप निवासी बबुरी थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

किताबें और ईसाई साहित्य बरामद: एडिशनल एसपी ने बताया कि इनमें से कुछ लोग दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों के रहने वाले हैं. जो काफी समय से सोनभद्र में रहकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण का कार्य करते हैं. इनके पास से लैपटॉप, बाइबिल, ऑडियो टेप,सीडी,6 मोबाइल,3 एटीएम कार्ड,आधार कार्ड और ईसाई धर्म की दर्जनों किताबे बरामद की गईं हैं.

यह भी पढ़े-सभा में दे रहे थे धर्मांतरण की सीख, एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने दी जानकारी

सोनभद्र: धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह (religious conversion gangs) के 9 सदस्यों को सोनभद्र की चोपन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से ईसाई धर्म की भारी मात्रा में पुस्तकें और प्रचार-प्रसार सामग्री बरामद की गईं हैं. चोपन थाने में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए लगभग 12 लोगों को हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने आज इनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि ये सभी अवैध धर्मांतरण में संलिप्त थे, इनके पास से भारी मात्रा में धर्मांतरण का ईसाई साहित्य और पुस्तकें बरामद की गईं.

बीमारियां दूर करने के नाम पर धर्मांतरण: एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि अभियुक्त आदिवासी समाज की भोली भाली जनता को विभिन्न चंगाई सभा का आयोजन करके उन्हें वहां बुलाते थे. विभिन्न अवसरों पर उनकी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करके लालच देकर धन वास्तु और अन्य सामग्री बताकर उन्हें ईसाई धर्म में जोड़ने का प्रयास करते थे. उनके द्वारा बड़ी संख्या में ईसाई धर्म में कन्वर्ट करने के लिए प्रचार- प्रसार किया जाता था.

इसे भी पढ़े-छात्र का यौन उत्पीड़न-धर्मांतरण मामले में शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मोबाइल का डेटा खंगालेगी पुलिस

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर 42 लोगों के खिलाफ थाना चोपन में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में 12 लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी 1-जय प्रभु पुत्र नटराज निवासी चेन्नई तमिलनाडु, 2-अजय कुमार पुत्र शारदा निवासी ग्राम मुसहीं रॉबर्ट्सगंज,3- चेक्का इमनुएल पुत्र प्रसन्न कुमार निवासी विजयवाडा आंध्र प्रदेश, 4-राजेंद्र कोल निवासी तियरा कला थाना पन्नूगंज सोनभद्र,5-छोटू उर्फ रंजन निवासी रॉबर्ट्सगंज, 6-परमानंद निवासी ग्राम पडरीकला पन्नुगंज सोनभद्र,7-सोहन निवासी मुसहीं रॉबर्ट्सगंज,8- प्रेमनाथ प्रजापति निवासी रामपुर बरकोनिया सोनभद्र,9- रामप्रताप निवासी बबुरी थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

किताबें और ईसाई साहित्य बरामद: एडिशनल एसपी ने बताया कि इनमें से कुछ लोग दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों के रहने वाले हैं. जो काफी समय से सोनभद्र में रहकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण का कार्य करते हैं. इनके पास से लैपटॉप, बाइबिल, ऑडियो टेप,सीडी,6 मोबाइल,3 एटीएम कार्ड,आधार कार्ड और ईसाई धर्म की दर्जनों किताबे बरामद की गईं हैं.

यह भी पढ़े-सभा में दे रहे थे धर्मांतरण की सीख, एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

Last Updated : Dec 2, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.