ETV Bharat / state

सोनभद्र: रैंडम सैंपलिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग, लिए जा चुके हैं 71 सैंपल

सोनभद्र में 7000 से अधिक लोगों को अभी तक क्वारंटाइन में रखा गया है. सभी को लगातार मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और उनका रुटीन चेकअप भी स्वास्थय विभाग की टीम कर रही है. इसके अलावा रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. जनपद में अभी तक 71 लोगों का सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया है. इसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट भी आ गई है. सभी की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव है.

sonbhadra
डॉ एस.के. उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने शासन के दिशा निर्देश के अनुसार रैंडम सैंपलिंग लेना भी शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्वास्थय विभाग की तरफ से 25 लोगों की रैंडम सेंपलिंग ली गई. विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर उनकी सैंपलिंग की गई.

वहीं इसके पहले गुरुवार को 16 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था. अब सैंपल ऐसे लोगों का लिया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों से आए हुए हैं. अब तक 71 सैंपल लिए जा चुके हैं.

शासन की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देश आया है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या शून्य है. ऐसे जिलों में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के रैंडम सैंपल लेकर जांच कराया जाए. उसी के तहत स्वास्थ्य महकमा रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दिया है. जनपद में कुल 27 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर लगभग 1750 लोग रखे गए हैं. वहीं 5300 लोगों को होम क्वारंटाइन भी किए गए हैं.

शुरुआत में विदेशों से आए लोग या जो विदेशी व्यक्तियों के संपर्क में आए थे ऐसे लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब प्रशासन के आदेश पर अन्य प्रदेशों से आए लोगों के रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी में क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 30 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. जैसे ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है उसको वहां पर रखा जाएगा है. उसके बाद वहां से सैंपल कलेक्ट किया जाएगा है. सैंपल कलेक्ट करने के बाद यदि किसी मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ऐसे मरीजों के लिए कोविड वन सीएससी मधुपुर बनाया गया है.

सोनभद्र: कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने शासन के दिशा निर्देश के अनुसार रैंडम सैंपलिंग लेना भी शुरू कर दिया है. शुक्रवार को स्वास्थय विभाग की तरफ से 25 लोगों की रैंडम सेंपलिंग ली गई. विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर उनकी सैंपलिंग की गई.

वहीं इसके पहले गुरुवार को 16 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था. अब सैंपल ऐसे लोगों का लिया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों से आए हुए हैं. अब तक 71 सैंपल लिए जा चुके हैं.

शासन की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देश आया है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या शून्य है. ऐसे जिलों में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के रैंडम सैंपल लेकर जांच कराया जाए. उसी के तहत स्वास्थ्य महकमा रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दिया है. जनपद में कुल 27 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर लगभग 1750 लोग रखे गए हैं. वहीं 5300 लोगों को होम क्वारंटाइन भी किए गए हैं.

शुरुआत में विदेशों से आए लोग या जो विदेशी व्यक्तियों के संपर्क में आए थे ऐसे लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब प्रशासन के आदेश पर अन्य प्रदेशों से आए लोगों के रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी में क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 30 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. जैसे ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है उसको वहां पर रखा जाएगा है. उसके बाद वहां से सैंपल कलेक्ट किया जाएगा है. सैंपल कलेक्ट करने के बाद यदि किसी मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ऐसे मरीजों के लिए कोविड वन सीएससी मधुपुर बनाया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.