ETV Bharat / state

लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर गिरेगी गाज, हेल्थ डायरेक्टर के निरीक्षण में 7 डॉक्टर ड्यूटी से मिले नदारद - सोनभद्र लेटेस्ट न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एके सिंह ने सोनभद्र जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान 7 डॉक्टर नदारद मिले. इस पर हेल्थ डायरेक्टर ने लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल हेल्थ डायरेक्टर के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए हेल्थ डायरेक्टर
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:33 PM IST

सोनभद्र: लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एके सिंह ने शुक्रवार को सोनभद्र जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. हेल्थ डायरेक्टर के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. डायरेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचते ही अटेंडेंस रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया. निरीक्षण के दौरान उन्हें जिला अस्पताल में कई खामियां देखने को मिलीं. इस दौरान ओपीडी में एक डॉक्टर गैरहाजिर मिले. वहीं मरीजों को निजी अस्पताल रेफर किया जा रहा था और अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल था. मामले में हेल्थ डायरेक्टर ने शासन स्तर पर कार्रवाई की बात कही है.


हेल्थ डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान ओपीडी के निरीक्षण में पाया कि कुल 25 में से 7 डॉक्टर गैरहाजिर थे. डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में काफी अव्यवस्था है. अस्पताल के गेट पर उन्हें एक मरीज जमीन पर पड़ा मिला. पूछने पर मरीज ने बताया उसे इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने निजी अस्पताल जाने की सलाह दी है. निदेशक ने बताया कि मरीज को पेशाब की नली लगनी थी, लेकिन उसको निजी अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूटी से निरीक्षण पर निकले राज्यमंत्री, महिलाओं ने गुलाब भेंट किए

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हेल्थ डायरेक्टर एके सिंह सुबह 9 बजे ही अस्पताल पहुंच गए थे. इस दौरान ओपीडी में डॉक्टर नदारद थे. यह देखकर डायरेक्टर ने अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान डायरेक्टर ने अस्पताल के गेट पर पीने के पानी का संकेतक लगाने, वार्डों में साफ-सफाई और मरीजों के खाने की क्वॉलिटी सुधारने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैरहाजिर मिले डॉक्टरों और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एके सिंह ने शुक्रवार को सोनभद्र जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. हेल्थ डायरेक्टर के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. डायरेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचते ही अटेंडेंस रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया. निरीक्षण के दौरान उन्हें जिला अस्पताल में कई खामियां देखने को मिलीं. इस दौरान ओपीडी में एक डॉक्टर गैरहाजिर मिले. वहीं मरीजों को निजी अस्पताल रेफर किया जा रहा था और अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल था. मामले में हेल्थ डायरेक्टर ने शासन स्तर पर कार्रवाई की बात कही है.


हेल्थ डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान ओपीडी के निरीक्षण में पाया कि कुल 25 में से 7 डॉक्टर गैरहाजिर थे. डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में काफी अव्यवस्था है. अस्पताल के गेट पर उन्हें एक मरीज जमीन पर पड़ा मिला. पूछने पर मरीज ने बताया उसे इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने निजी अस्पताल जाने की सलाह दी है. निदेशक ने बताया कि मरीज को पेशाब की नली लगनी थी, लेकिन उसको निजी अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूटी से निरीक्षण पर निकले राज्यमंत्री, महिलाओं ने गुलाब भेंट किए

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हेल्थ डायरेक्टर एके सिंह सुबह 9 बजे ही अस्पताल पहुंच गए थे. इस दौरान ओपीडी में डॉक्टर नदारद थे. यह देखकर डायरेक्टर ने अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान डायरेक्टर ने अस्पताल के गेट पर पीने के पानी का संकेतक लगाने, वार्डों में साफ-सफाई और मरीजों के खाने की क्वॉलिटी सुधारने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैरहाजिर मिले डॉक्टरों और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.