सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर गोली चली थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने 78 लोगों को घटना का दोषी मानते हुए उनपर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें से पुलिस ने 25 नामजद और 30 अज्ञात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- 17 जुलाई को हुई इस घटना में आरोपी प्रधान पक्ष के लोग 35 ट्रैक्टर और करीब 150 लोगों के साथ विवादित जमीन पर कब्ज़ा करने पहुंचे.
- दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद प्रधान पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी.
- जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल लोग घायल हो गए.
- घटना के बाद पुलिस ने 25 नामजद और 30 अज्ञात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- इस घटना के बाद अब तक कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- घटना में शामिल 19 ट्रैक्टर, 5 बंदूकें और 12 लाठियां बरामद की गई हैं.