ETV Bharat / state

सोनभद्र : प्रशासन ने दी मंजूरी, 53 निजी अस्पतालों में शुरू होगी इमरजेंसी सेवा - सोनभद्र में लॉकडाउन

यूपी के सोनभद्र में जिला प्रशासन ने 53 निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया. प्रशासन ने इन निजी चिकित्सालयों को इमरजेंसी सेवा मुहैया कराने के लिए अनुमति भी दे दी है.

health department sonbhadra news
खुलेंगे निजी अस्पताल
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पताल बंद होने की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिले में प्रशासन की तरफ से 53 निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर अस्पताल खोलने की अनुमति दी गई है. अस्पतालों के इमरजेंसी में ओपीडी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. हॉस्पिटल में सैनिटाइजर रखना भी अनिवार्य होगा. जिससे अस्पताल में आने वाले लोग हाथ को साफ करके अस्पताल में प्रवेश करें.

नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
नोडल अधिकारी डॉ. आरजी यादव ने बताया कि जिले के 53 निजी अस्पतालों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. 53 निजी अस्पतालों के एक-एक डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है. यह प्रशिक्षित चिकित्सक अपने-अपने अस्पतालों के सभी चिकित्सकों और स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे.

डॉ. आरजी यादव ने बताया कि अस्पताल में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. अस्पताल में हाथ धुलने के लिए सैनिटाइजर रखना अनिवार्य किया गया है. अन्य प्रदेशों से लौटने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. 53 अस्पतालों के बारे में जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर 9044853492 पर संपर्क किया जा सकता है.

मरीजों का आंकड़ा कराना होगा उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय का कहना है कि 53 निजी चिकित्सालय जो कि रजिस्टर्ड है, उनको इमरजेंसी सेवा के लिए खोलने का आदेश दिया गया है. इन सभी चिकित्सालयों के एक-एक डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेनिंग दी है. अस्पतालों द्वारा प्रतिदिन आने वाले मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना होगा.

सोनभद्र: लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पताल बंद होने की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिले में प्रशासन की तरफ से 53 निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर अस्पताल खोलने की अनुमति दी गई है. अस्पतालों के इमरजेंसी में ओपीडी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. हॉस्पिटल में सैनिटाइजर रखना भी अनिवार्य होगा. जिससे अस्पताल में आने वाले लोग हाथ को साफ करके अस्पताल में प्रवेश करें.

नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
नोडल अधिकारी डॉ. आरजी यादव ने बताया कि जिले के 53 निजी अस्पतालों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. 53 निजी अस्पतालों के एक-एक डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है. यह प्रशिक्षित चिकित्सक अपने-अपने अस्पतालों के सभी चिकित्सकों और स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे.

डॉ. आरजी यादव ने बताया कि अस्पताल में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. अस्पताल में हाथ धुलने के लिए सैनिटाइजर रखना अनिवार्य किया गया है. अन्य प्रदेशों से लौटने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. 53 अस्पतालों के बारे में जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर पर 9044853492 पर संपर्क किया जा सकता है.

मरीजों का आंकड़ा कराना होगा उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय का कहना है कि 53 निजी चिकित्सालय जो कि रजिस्टर्ड है, उनको इमरजेंसी सेवा के लिए खोलने का आदेश दिया गया है. इन सभी चिकित्सालयों के एक-एक डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेनिंग दी है. अस्पतालों द्वारा प्रतिदिन आने वाले मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.