सोनभद्रः ओबरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरपुर के टोला टेढ़ीतेन में बुधवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. वहीं, दूसरी घटना में जुगैल थाना क्षेत्र के टापू गांव की है. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्राथमिक स्कूल के रसोइए की मौत हो गई.
दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार बुधवार को ओबरा थाना क्षेत्र के टेढ़ीतेन निवासी जदबीर गोड़ का बेटा कमलेश(15) और दामाद अशोक(25) घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई और इसी के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इसकी चपेट में आने से जीजा और साले की मौके पर मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना जुगैल थाना क्षेत्र के टापू गांव की है. यहां बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक रसोइया टमाटर की मौत हो गई. बता दें, कि टमाटर(48) पुत्र मुन्नी कम्पोजिट विद्यालय टापू में रसोइए का काम करता था. बुधवार शाम को तेज गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चरा रहा रसोइया आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. उसकी मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारीजन को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः बिजली गिरने से दो महिलाओं और पांच भैंसो की मौत, दो महिलाएं गंभीर
चंदौली में भी बरपा बिजली का कहर
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डकहीं गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरिहर की पत्नी प्रेमलता ऊर्फ मीरा(42) की मौत हो गई. दोपहर में वह गांव में भैंस चरा रही थी. इस बीच अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने लगी और बिजली गिर पड़ी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः गाजीपुर में नाव पलटने से 20 से अधिक लोग लापता, दो की मौत